यमुनानगर/देवीदास शारदा
यमुनानगर में किसानों के खेतो में इस्तेमाल होने वाली यूरिया खाद की काला बजारी लगातार चल रही है,इसी को देकते हुए सीएम उडन दस्ते ने छापा मारा और एक गाड़ी को कब्जे में भी ले लिया, जिस गाडी को फ्लाइंग ने कब्जे में लिया, उसकी नंबर प्लेट को भी बदला गया था, जिस वजह से खाद मालिक और गाड़ी मालिक की जल्दी से पहचान न हो सके।
जिस पिकअप को आप तस्वीर में देख रहे हैं यह दराअसल किसानों के खेतों में इस्तेमाल होने वाली यूरिया खाद को प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियों में सप्लाई करती थी, बता दें सीएम फलाइंग इस मामले की सूचना लग गई, पहले ही टीम ने जाल बिछा लिया था, लेकिन जैसे ही गाडी टीम के हत्थे चढ़ी तभी टीम ने उसे कब्जे में ले लिया, हालांकि गाडी की जो नंबर प्लेट इस पर लगी हुई थी, वह भी सही नहीं थी, हालांकि टीम को इस पिकअप से खाद भी मिल गई खाद मिलते ही जब चालक से पूछताछ की तो उसने बताया, इस खाद को प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में छोड़ने के लिए जा रहा है, टीम को मौके पर ही पुलिस को बुला कर इस मामले की जानकारी कृषि विभाग को दे दी गई, मौके पर पहुंचते ही कृषि विभाग ने इसका सैंपल लेने के बाद अपनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई।
जबकि इस मामले में जिस पिकअप गाड़ी को खाद के लिए इस्तेमाल किया जाता था, उसका नंबर सही न होने पर गाड़ी के मालिक के खिलाफ 420 का मामला भी दर्ज कर दिया गया है, फिलहालल अब इस मामले में सीएम फ्लाइंग अपनी कार्रावाई मे जुट गई है, टीम के अनुसार यमुनानगर में खाद की काला बजारी का एक बडा नेटवर्क है, जिस पर अब लगाम कसनी जरूरी है।
केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आज यानि…
अंबाला से जाने वाले यात्री रहें सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को टेंशन में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के…