यमुनानगर/देवीदास शारदा
यमुनानगर में किसानों के खेतो में इस्तेमाल होने वाली यूरिया खाद की काला बजारी लगातार चल रही है,इसी को देकते हुए सीएम उडन दस्ते ने छापा मारा और एक गाड़ी को कब्जे में भी ले लिया, जिस गाडी को फ्लाइंग ने कब्जे में लिया, उसकी नंबर प्लेट को भी बदला गया था, जिस वजह से खाद मालिक और गाड़ी मालिक की जल्दी से पहचान न हो सके।
जिस पिकअप को आप तस्वीर में देख रहे हैं यह दराअसल किसानों के खेतों में इस्तेमाल होने वाली यूरिया खाद को प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियों में सप्लाई करती थी, बता दें सीएम फलाइंग इस मामले की सूचना लग गई, पहले ही टीम ने जाल बिछा लिया था, लेकिन जैसे ही गाडी टीम के हत्थे चढ़ी तभी टीम ने उसे कब्जे में ले लिया, हालांकि गाडी की जो नंबर प्लेट इस पर लगी हुई थी, वह भी सही नहीं थी, हालांकि टीम को इस पिकअप से खाद भी मिल गई खाद मिलते ही जब चालक से पूछताछ की तो उसने बताया, इस खाद को प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में छोड़ने के लिए जा रहा है, टीम को मौके पर ही पुलिस को बुला कर इस मामले की जानकारी कृषि विभाग को दे दी गई, मौके पर पहुंचते ही कृषि विभाग ने इसका सैंपल लेने के बाद अपनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई।
जबकि इस मामले में जिस पिकअप गाड़ी को खाद के लिए इस्तेमाल किया जाता था, उसका नंबर सही न होने पर गाड़ी के मालिक के खिलाफ 420 का मामला भी दर्ज कर दिया गया है, फिलहालल अब इस मामले में सीएम फ्लाइंग अपनी कार्रावाई मे जुट गई है, टीम के अनुसार यमुनानगर में खाद की काला बजारी का एक बडा नेटवर्क है, जिस पर अब लगाम कसनी जरूरी है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : 1966 में हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: सिरसा जिले में पराली जलाने की घटनाएं एक…
कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी प्रधानमंत्री को भेंट की गई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…