India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Gas Pipeline Blast : ओल्ड जीटी रोड पर पीएनजी गैस पाइपलाइन में जेसीबी मशीन से खुदाई करते समय ब्लास्ट हो गया। जिसमें तीन दुकान सहित जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गयी। जबकि चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी, घटना उस समय हुई जब जेसीबी मशीन से पानी की लाइन के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, एसडीएम ज्योति व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
मंगलवार को पलवल में एक भयानक हादसा हुआ। ओल्ड जीटी रोड पर सीएनजी गैस पाइपलाइन में बड़े विस्फोट के साथ आग लग गई, आज इतनी भयंकर थी कि, उसने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक ओल्ड जीटी रोड पर पीने के पानी की लाइन को सही करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से एक बड़ा गड्ढा खोदा जा रहा था।
ज्यादा गहराई से खोदे जाने के कारण पीएनजी गैस पाइप लाइन से जेसीबी मशीन का खुदाई करने वाला हिस्सा टकराया। जिससे चिंगारी निकली और पीएनजी गैस लाइन मेरे सब होते ही भयंकर आग लग गई, भयंकर आग ने पास में ही चल रही चाय की दुकान को सबसे पहले अपनी चपेट में लिया, दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते तीन दुकान और जेसीबी मशीन आंख की चपेट में आ गई।
जेसीबी मशीन चालक और आसपास काम करने वाले लोगों ने जैसे पैसे भाग कर अपनी जान बचाई, भागदौड़ में कई लोगों को चोट भी आई है। लेकिन चाय की दुकान चलाने वाले हरि प्रकाश सिंगला अपने आप को आग से बचा ना सके और उनकी जलकर मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और ओल्ड जीटी रोड पर आवागमन को रोक दिया गया, इस आदमी चार मोटरसाइकिल भी जल कर राख हो गई, इसके अलावालाखो रुपए का सामान जल कर राख हो गया, बताया गया है कि पब्लिक हेल्थ के द्वारा पानी की लाइन में यह कार्य किया जा रहा था।
मृतक हरिप्रकाश सिंगला के परिजन लक्ष्मण ने बताया कि सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है इसके लिए पब्लिक हेल्थ और पीएनजी गैस पाइपलाइन के कर्मचारी जिम्मेदार हैं, और उनकी लापरवाही की वजह से उनके बड़े भाई की मौत हुई है। वही प्रत्यक्षदर्शी जतिन ने बताया कि जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था।
अचानक से गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हुआ और भयंकर रूप से आग लग गई। जिसकी सूचना उन्होंने फोन के माध्यम से पुलिस को दी लेकिन काफी समय बीतने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस लोगों के पर पहुंची।वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि अभी तक आग लगने के कर्म की जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा, अभी तक केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Palwal News : वृन्दावन दर्शन के लिए जा रहे थे दो दोस्त..हो गया ये.. बड़ा हादसा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…