इंडिया न्यूज, करनाल:
Blind Murder Case : पुलिस की सीआईए टू ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल करते हुए मृतक की पत्नी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी और वारदात में प्रयोग गाडी व हथियार आदि को बरामद किया जायेगा व अन्य संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
Read More : Capt. Amarinder Meets Haryana CM मनोहर लाल से मिले कैप्टन अमरिंदर
मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये सीआईए की टीमों सहित चार टीमों का गठन किया गया। मामले में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में कार्यरत सीआईए टू की टीम व सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सीआईए टू की अध्यक्षता में टीम द्वारा हत्या की वारदात को सुलझाने और असल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये गहनता से व प्रत्येक एंगल से जांच की गई।
Read More : Body Building Competition In Kurukshetra मिस्टर इंडिया का खिताब कीरत सिंह को
दौराने तफ्तीश टीम को कल दिनांक 28 नवम्बर को कामयाबी हासिल हुई। टीम द्वारा मृतक अमनदीप सिंह उपरोक्त की पत्नी रविन्द्र कौर उर्फ रिम्पी वासी नील नगर निलोखेडी जिला करनाल, हर्षपाल उर्फ सन्नी वासी बलदेव नगर जिला अंबाला, कुणाल वासी बलदेव नगर जिला अंबाला को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर अंबाला से गिरफ्तार किया गया।
हथौडे व गले पर चाकू से वार कर की हत्या Blind Murder Case
प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ कि वारदात वाली रात आरोपी हर्षदीप ने एक कार में सवार होकर अपने साथी कुणाल व एक अन्य साथी के साथ अमनदीप उपरोक्त को वारदात वाली जगह पर बुलाया और सिर पर हथौडा व गले पर चाकू से वार करके उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अमनदीप का मोबाइल फोन व बैग भी अपने साथ ले गये थे। ।
Read More : Geeta Marathon : गीता मैराथन में नजर आया युवाओं का जोश और उत्साह
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह नील नगर नीलोखेडी करनाल ने 25 नवम्बर को थाना तरावड़ी में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका बेटा अमनदीप सिंह गांव उचानी स्थित जी-लेबोरेट्री दवाई की कम्पनी में काम करता है। वह कम्पनी में से काम खत्म करके 24 नवम्बर की शाम को घर के लिये चला था।
25 नवम्बर की सुबह तक भी घर नहीं पंहुचा। 25 नवम्बर की सुबह नीलोखेडी जीटी रोड पर गुरद्वारे के पास उसकी मोटरसाईकिल खडी पाई गई। उस मोटरसाईकिल के पास अमनदीप सिंह उपरोक्त का शव भी मिला था। शव को देखने पर प्रतित हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोट मारकर उसकी हत्या की थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह उपरोक्त के ब्यान पर उसके लडके अमनदीप सिंह की हत्या करने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना तरावडी में धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
Read More : 2017 Padma Shri Wrestlers Demand Bypassed 2017 में जीता था देश के लिए मेडल, अब काट रहे नौकरी के लिए चक्कर
Read More : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं
Read More : Kisan Andolan एक और किसान ने तोड़ा दम
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…