होम / Blind Murder का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को दी थी दर्दनाक मौत

Blind Murder का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को दी थी दर्दनाक मौत

• LAST UPDATED : November 9, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र  में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई। इस योजना के तहत प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका के पति को शराब पिलाई और फिर कार में जिंदा जला दिया। पुलिस ने इस घटना के करीब सवा महीने बाद गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी के ड्राइवर की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।

Blind Murder : आरोपी सतपाल के कार ड्राइवर नरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे

इस ब्लाइंड मर्डर की छानबीन में पिछले करीब सवा महीने से जुटी पुलिस को जांच के दौरान मृतक नरेंद्र की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने उसको निशाने पर लेकर आगामी छानबीन की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस जांच में सामने आया कि बिचपड़ी गांव के ही रहने वाले सतपाल के कार ड्राइवर नरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे। नरेंद्र को इसका पता चल गया तो सतपाल ने अपनी प्रेमिका (नरेंद्र की पत्नी) के साथ मिल कर नरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

एक नजर मामले पर

जानकारी मुताबिक़ गोहाना क्षेत्र के बिचपड़ी गांव निवासी अनिरुद्ध ने 30 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (38) करीब एक साल से कंवल किशोर के पास ड्राइवर का काम कर रहा था। वह रात को नहीं लौटा। उसका फोन नंबर भी बंद था। बाद में उसे सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे के पास एक कार खड़ी है। कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है।

बता दें कि पति की हत्या में गिरफ्तार महिला 3 बच्चों की मां है, इनमें एक बेटा व 2 बेटियां है। उसने परिजनों को बताया था कि रात को करीब 11 बजे नरेंद्र का उसके पास फोन आया था। उसने कहा था कि खाना बना देना, वह गोहाना से निकल चुका है। उसके बाद संपर्क नहीं हो सका। सुबह कार में उसका शव जली हालत में मिला।​

Panipat Road Accident : अलग-अलग सड़क हादसे में एक मजदूर व एक अन्य व्यक्ति की मौत, एक घायल

Yamuna Nagar News : मामूली सी कहासुनी बनी हत्या की वजह, दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT