होम / IB PG College Panipat : युवा वर्ग बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया

IB PG College Panipat : युवा वर्ग बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया

BY: • LAST UPDATED : April 5, 2024
  • आईबी पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन
अनुरेखा लाम्बरा, India News (इंडिया न्यूज),IB PG College Panipat,पानीपत : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस, एन. एस. एस और एन.सी.सी इकाईयां, लायंस क्लब एवं सिविल अस्पताल पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार दहिया आई.ए.एस उपायुक्त, पानीपत ने शिरकत कर शिविर का शुभारंभ किया।

रक्तदान एक पवित्र कार्य

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव एल.एन मिगलानी, सदस्य परमवीर ढींगड़ा, युधिष्ठिर मिगलानी और  रवि गोसाई, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका प्रो. सोनिया, लायंस क्लब के प्रधान नितेश मित्तल और सदस्य सुभाष जैन, अतुल मित्तल, अश्वनी मित्तल, संजय गुप्ता, ज्योति नंदा व आशीष गुप्ता ने मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार दहिया, उपायुक्त पानीपत का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है। युवा वर्ग बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें। अगर हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमें गर्व होना चाहिए कि हमने नेक काम किया है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव एल.एन मिगलानी ने कहा कि रक्त की कमी को केवल रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है।

युवा वर्ग को इसे एक मिशन के रूप में अपनाना चाहिए

प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि युवा वर्ग को इसे एक मिशन के रूप में अपनाना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। यूथ रेड क्रॉस की सयोंजिका प्रो. सोनिया ने कहा कि रक्तदान करके 3 से 4 लोगों की जान बचा सकते हैं। किसी की जान बचाने की खुशी आत्म संतोष से भर देती है क्योंकि ऐसा करके आप खुद को ईश्वर के साथ जुड़ा हुआ अनुभव करते हैं। शिविर में डॉक्टर आनंद, एन.एस.एस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र ने शिरकत कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और आशीर्वाद दिया। लेफ्टिनेंट राजेश और डॉ. जोगेश ने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और शिविर में अहम् योगदान दिया।

शिविर में लगभग 70 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया

महाविद्यालय के प्रबंध समिति के महासचिव, सदस्य व प्राचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इस शिविर में लगभग 70 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में कप भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रो. सोनिया, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. किरन, डॉ. नीलम, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. पूनम मदान, डॉ. अर्पणा गर्ग, डॉ. सुनीता, प्रो. कनक शर्मा,डॉ. निधि,  लेफ्टिनेंट राजेश, डॉ. जोगेश, प्रो. माधवी,  डॉ. नरवीर, डॉ. मधु शर्मा, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. मनीषा प्रो. रितिका, प्रो. रुचिका, डॉ. नीतू, प्रो. साक्षी मुंजाल, लायंस क्लब के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT