खेत में मामूली कहासूनी को लेकर खूनी संघर्ष, 5 घायल

नीलोखेड़ी/राजिंदर कुमार

नीलोखेड़ी के आरजेहड़ी गाँव में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. इस झड़प में 5 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को कृष्ण नाम का लड़का अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गया था. वहां तीन चार लड़के शराब पी रहे थे. किसी बात पर उनका झगड़ा हुआ और उन्होंने कृष्ण को पीटना शुरु कर दिया.

कृष्ण ने घर आकर ये बात बतायी. रात को ही थाना बुटाना में शिकायत भी दी गयी. आज सुबह जब हॉस्पिटल में दवाई लेने के लिए जा रहे थे तो गांव में राकेश की दुकान पर बैठे हुए क़रीब 40-50 लड़कों ने डंडे, बिंडे और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया.

जिसमें 5 युवकों को काफी चोटें आई है. प्रेम, धर्मबीर और संजीव को गंभीर चोट लगी है. धर्मबीर के सिर पर काफी चोट लगी, उसे करनाल रेफर कर दिया गया है . पुलिस की जांच जारी है।

थाना बुटाना पुलिस द्वारा कार्रवाई ना होने से नाराज़ घायलों के परिजनों ने एसपी करनाल से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई. तब जाकर पुलिस  पीड़ित लोगों के  अस्पताल में बयान लेने पहुंची .

मामले की जांच कर रहे अधिकारी  सुखबीर सिंह ने बताया कि  पीड़ित लोगों के  बयान दर्ज कर लिए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं.

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Haryana School Education Board ने 10 वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड किए जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Education Board : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा…

6 hours ago