होम / Bloody Conflict in Jind : दो गुटों में खूनी संघर्ष, 1 को मारी गोली, कई जख्मी

Bloody Conflict in Jind : दो गुटों में खूनी संघर्ष, 1 को मारी गोली, कई जख्मी

BY: • LAST UPDATED : October 20, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (Bloody Conflict in Jind) : हरियाणा के जिला जींद के गांगोली गांव में रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों ओर से तेजधार हथियार और गोलियां चलाई गई। मालूम हुआ है कि इसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल इस पूरे मामले की पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार दो गुटों में कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था जिसे शांत करवा दिया गया था लेकिन आज सुबह फिर इन लोगों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हुए झगड़े में रामकिशन परिवार के बिजेंद्र, रामकुमार, विकास और पालेराम को गोलियां लगी। इस गोलीबारी में पालेराम (35) की मौत हो गई। इसमें दूसरे परिवार के दो लोगों को भी चोटें आई हैं।

सभी घायल पीजीआई रोहतक रेफर

पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम का कहना है कि पुलिस ने घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें : Explosion in Morena Firecracker Godown : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से इतने लोगों की हुई मौत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: