होम / पहलवान हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

पहलवान हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

• LAST UPDATED : March 23, 2021

झज्जर/जगदीप सिंह

चार दिन पहले झज्जर जिले के गांव खोरड़ा के एक पहलवानी अखाड़े में युवा पहलवान की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसका खुलासा हो गया है… इस मामले में पुलिस ने संदीप और देवेन्द्र नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है… जबकि घटना का मुख्य आरोपी सुमित उर्फ टाटला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है… पुलिस के अनुसार आरोपी सुमित ने ही पहलवान विक्रम को गोली मारी थी… इस हत्याकांड में सुमित का साथ देने का आरोप संदीप और देवेन्द्र पर लगा है।

मृतक पहलवान विक्रम के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ नामजद और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था… पुलिस ने घटना के आरोपी देवेन्द्र और संदीप की गिरफ्तारी कर ली है… और उन्हें  अदालत से पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है… पहलवान विक्रम की हत्या मामले का खुलासा

करने के लिए मंगलवार को डीएसपी नरेश ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया… डीएसपी नरेश के अनुसार चार दिन पहले 19 मार्च को झज्जर जिले के गांव खोरड़ा में युवा पहलवान विक्रम को गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली थी… सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पहलवान विक्रम को गंभीर हालत में पास के ही चरखीदादरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा चुका था… यहां उपचार के दौरान पहलवान विक्रम ने दम तोड़ दिया था… डीएसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में झज्जर पुलिस ने मृतक पहलवान के चाचा की शिकायत पर तीन नामजद और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था… बीते दिन ही इस हत्याकांड से जुड़े आरोपी संदीप और देवेन्द्र को गांव खेड़ा से गुप्त

सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया गया… बाद में अदालत में पेशी के बाद उन्हें रिमांड पर लिया गया है… पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से हत्याकांड से जुड़े पूरे मामले का खुलासा हो सकता है… उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी सुमित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा… डीएसपी ने युवा पहलवान विक्रम की हत्या करने की मुख्य वजह पहलवानी के क्षेत्र में विक्रम की अच्छी प्रतिभा के साथ उभरना है… इसी बात से उसके साथी पहलवान जिसमें मुख्य आरोपी सुमित भी शामिल है जो कि सुमित से  रंजिश रखता था… इसी के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया।