इंडिया न्यूज, कुशीनगर।
Boat Capsizes In Gandak River At UP उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर (Kushinagar) में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर मौजा में गंडक नदी से निकली शाखा को छोटी नाव से पार कर रहे 10 मजदूर बुधवार अचानक डूबने लगे। चीख-पुकार के बीच मजदूर डूब गए। वहीं जैसे ही इस बारे में प्रशासन और पुलिस को जानकारी मिली तो सूचना मिलने पर गोताखोर हादसा स्थल पर पहुंचे और 3 महिलाओं के शव बरामद कर लिए, जबकि सात लोगों को बचा लिया गया। Kushinagar Accident
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मिश्री (55), गुड़िया (18), आसमा (35), सूरमा (50), गुलशन (18), सोनी (17), नूरजहां (16), कुमकुम (17), राबिया (16) और हुस्नआरा (15) सहित 10 लोग नदी की एक शाखा (सोता) को पार करने के लिए एक नाव में बैठे थे कि अचानक नाव डूब गई। वहीं जैसे ही नाव डूब रही तो तो चीख पुकार शुरू हो गई। इसी दौरान हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और अन्य को किसी तरह बचा लिया गया।
नाव पलटने से हुए हादसे में 3 महिलाओं की मौत हुई है। क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडेय, खड्डा की एसडीएम उपमा पांडेय, डीएम एस. राजलिंगम् और तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
Also Read : भारत में कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं Corona Fourth Wave Alert In India
कांग्रेस का EVM को लेकर रोना अब भी जारी है। लगातार कांग्रेस के कई नेता…
मौत एक ऐसी चीज है जो कहीं भी और किसी भी समय आ सकती है।…
आंधी आ जाए या तूफान किसान अपनीमांगों को लेकर वैसे ही डटा हुआ है। लगातार…
हरियाणा में एक हल्की बारिश ने ही मौसम के मिजाज बदल कर रख दिए। हरियाणा…
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…