होम / प्रयागराज में फिर मिले एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव

प्रयागराज में फिर मिले एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 23, 2022

प्रयागराज में आज फिर मिले एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव

इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से परिवार के पांच लोगों मर्डर किए जाने का का मामला सामने आया है। जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला तो लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई और चारों ओर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। (प्रयागराज मर्डर न्यूज)

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के थरवई के गांव खैवजपुर में एक परिवार के साथ ऐसी वारदात की गई है जिसमें 5 लोगांं को मौत के घाट उतार गया गया है। बतां दे कि हत्यारोपियों ने पति-पत्नी सहित उनकी बेटी, बहू और 2 साल की पौत्री को मार डाला है। जैसे ही किसी को भी इस बारे में पता चला तो इस वारदात से सबको झकझौर कर रख दिया। इतना हीं नहीं आरोपियों ने वारदात करने के बाद कमरे में भी आग लगा दी। सुबह जब घर से धुआं निकलता देखा तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो तुरंत कमरे में पहुंचे । जैसे ही अंदर पहुंचे तो सभी 5 सदस्यों के शव पड़े मिले। वहीं यह भी बता दें कि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है।

इनकों मार डाला

बता दें कि मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), पुत्री मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में ले लिए हैं। हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

गत दिनों भी मिले थे 5 शव

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले थे। नवाबगंज के खागलपुर गांव में 16 अप्रैल को प्रीति तिवारी (38) व उसकी 3 पुत्रियों माह (12), पीहू (8) और कुहू (3) का गला रेतकर हत्या की गई थी, जबकि पति राहुल तिवारी फंदे पर लटका मिला था।

यह भी पढ़ें : भारत में आज कल से इतने अधिक कोरोना केस So many more corona cases in India today

Connect With Us : Twitter Facebook