India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad : ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में खाली पड़े एक प्लॉट में झाड़ियाें में दो नवजात बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Nuh Crime: बदमाशी चरम पर! घर में घुसे दबंग, महिलाओं के साथ की छेड़छाड़, बोला- मैं हूं यहां का राजा
थाना खेड़ी पुल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि डायल 112 पर किसी ने फोन कर खाली पड़े प्लॉट में दो बच्चों के शव पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद ERV पर तैनात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी खेड़ी पुल थाने में दी थी। सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि झाड़ियों में मिला शव एक लड़की और लड़के का था, जिनकी उम्र लगभग 6/7 महीने ही लग रही थी। फिलहाल सूचना देने वाले युवक के बयान दर्ज कराई जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
सूचना देने वाले व्यक्ति के बयान के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ गर्भपात कराने व बच्चों के शवों को झाड़ियां में फेंकने का मामला दर्ज किया जाएगा, जिसके तहत जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।