होम / Body Building Competition In Kurukshetra मिस्टर इंडिया का खिताब कीरत सिंह को

Body Building Competition In Kurukshetra मिस्टर इंडिया का खिताब कीरत सिंह को

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 29, 2021

इंडिया न्यूज, कुरुक्षेत्र।
Body Building Competition In Kurukshetra कुरुक्षेत्र में पहली बार मिस्टर & मैसेज इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मिस्टर इंडिया का खिताब कीरत सिंह और सब जूनियर खिताब शिबास्त्रु (जानू शर्मा) और महिलाओं में मिस्टर इंडिया खिताब खुशबू राजपूत मध्य प्रदेश और क्लासिक का खिताब राहुल को मिला। इसके साथ-साथ भिन्न-भिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सभी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें (Body Building Competition In Kurukshetra)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अशोक शर्मा पहलवान एवं वरिष्ठ अतिथि अमित गर्ग व योगेश शर्मा पहुंचे। मुख्य अतिथि अशोक शर्मा पहलवान ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हों, इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में पूरे देश भर से विभिन्न प्रदेशों से लोगों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसी प्रकार के कार्यक्रम करवाते रहेंगे,

ये रहे उपस्थित रहे (Body Building Competition In Kurukshetra)

इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित पूर्व मिस्टर इंडिया गुरु सेवक व महिला जज एक जोत कौर भी रही और कार्यक्रम में जज हरविंदर दलजीत सिंह, सफीक खान, रविकांत, संबद्ध, आॅल इंडिया नीतीश छिब्बर, चेयरमैन प्रवीण राजपूत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read : Corona New Variant कहीं कोरोना की तीसरी दस्तक तो नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook |

Tags: