होम / Body Found In Bakra Head Jhajjar : नहर से अंतराराष्ट्रीय बॉक्सर के कोच के बेटे का शव बरामद

Body Found In Bakra Head Jhajjar : नहर से अंतराराष्ट्रीय बॉक्सर के कोच के बेटे का शव बरामद

BY: • LAST UPDATED : June 9, 2023
  • अंतिम संस्कार शिमली गांव में होगा जिसमें बॉक्सर अमित पंघाल भी पहुंचेंगे।

India News (इंडिया न्यूज), Body Found In Bakra Head Jhajjar, रोहतक : हरियाणा के जिला रोहतक के झज्जर रोड पर जवाहर लाल नेहरू कैनाल में गत दिनों डूबे अंतर राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के कोच अनिल धनखड़ के बेटे अंगद (17) का शव झज्जर के बाकरा हेड पर मिल गया है। शव को देखकर पूर परिवार में मातम छाया हुआ है। हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार शिमली गांव में होगा जिसमें बॉक्सर अमित पंघाल भी पहुंचेंगे।

कनाल पर नहाने के लिए दोस्तों के साथ गया था

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अंगद अपने दोस्तों के साथ झज्जर रोड स्थित कैनाल में नहाने के लिए गया था, जहां पर पानी के तेज बहाव के चलते वह बह गया। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम कई दिनों से उसे तलाश रही थी। वीरवार रात को ही बाकरा हेड के पास नहर में अंगद का शव मिल सका। उधर, बोहर के युवक सौरभ का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का मानना है कि उसका शव भी बाकरा हेड के पास ही मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Arvind kejriwal Jind Visit : दिल्ली कर्मभूमि है तो हरियाणा जन्मभूमि : केजरीवाल

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 98 : एमएसपी पर फसल खरीद ही नहीं तो कागजों में एमएसपी बढ़ाने का क्या औचित्य : अभय सिंह चौटाला

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT