होम / सिरसा शादी में जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई और हो गया बड़ा हादसा

सिरसा शादी में जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई और हो गया बड़ा हादसा

• LAST UPDATED : April 23, 2022

सिरसा शादी में जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई और हो गया बड़ा हादसा

इंडिया न्यूज, सिरसा।
(सिरसा एक्सिडेंट न्यूज) सिरसा में एक सड़क हादसा हो गया, जिससे कई लोग घायल होने व एक की मौत होने का समाचार है। गांव बरुवाली-2 के पास शादी में ले जाई जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ के मिजावार्ली मेहर विजय सिंह अपने परिवार के साथ जमाल में अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि चोपटा क्षेत्र के गांव बरूवाली द्वितीय के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बोलेरो को सुनील कुमार निवासी मिजावार्ली चला रहा था। हादसे में चालक सुनील सहित बोलेरो में सवार विजय सिंह, रणबीर, लोकेश, हंसराज, रमेश, अभिषेक और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को गाड़ी से निकालकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने सात को रेफर कर दिया। मामूली रूप से घायल विजय कुमार को दाखिल कर इलाज शुरू कर दिया। यहां से उनके परिजन सभी घायलों को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। अस्पताल में चालक सुनील (26) निवासी मिजावार्ली मेहर हनुमानगढ़ की मौत हो गई। ()

रास्ता खराब होने की वजह से बिगड़ा संतुलन

घायलों ने बताया कि बरूवाली द्वितीय के पास रास्ता ऊबड़ खाबड़ होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी। चालक की तरफ गाड़ी टकराने के कारण सुनील को काफी चोटें आई थी। आसपास के लोगों ने भारी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। हालांकि परिचालक की तरफ बैठे लोगों को मामूली चोटें लगी हैं।

ये बोले एसएचओ

नाथूसरी चोपटा, सिरसा के थाना प्रभारी सत्यवान ने कहा कि गाड़ी सवार सभी लोग जमाल में विवाह समारोह में आ रहे थे। रास्ते में बरूवाली द्वितीय के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी चालक सुनील की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भारत में आज कल से इतने अधिक कोरोना केस 

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT