India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bomb Blast in Bhiwani School : बच्चों की बुद्धि कब कहां लग जाए, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। ताजा मामले में भिवानी के बापोड़ा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जी हां, यहां स्कूल के बच्चों ने इंटरनेट से बम बनाना सीख लिया। बात यहीं नहीं थमी, बच्चों ने स्कूल की शिक्षिका की कुर्सी पर बम फिट भी कर दिया।
बम फोड़ने के मामले का शिक्षा विभाग द्वारा खुलासा किया गया है। उसने बताया कि एक छात्र ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे बम लगाया तो दूसरे ने रिमोट दबा दिया। इस मामले में विद्यालय के 12वीं के विज्ञान संकाय के 13 विद्यार्थी शामिल पाए गए। यही कारण है कि 7 दिन के लिए विद्यालय से निष्कासित किया गया है।
इसी कारण डीईओ नरेश महता समेत कई शिक्षाधिकारी बुधवार को गांव बापोड़ा में पहुंचे। डीईओ ने साफ कहा कि अगर उक्त छात्रोें द्वारा अपने ज्ञान का सदुपयोग किया जाता तो उन्हें प्रोत्साहन मिलता, लेकिन दुरुपयोग करने पर उन्हें सजा दी गई है। वहीं डीईओ ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा और बीईओ शिवकुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था।
ग़ौरतलब है कि ज़िले के गांव बपोड़ा के राजकीय स्कूल में अध्यापिका 12वीं की कक्षा में पढ़ा रही थी तभी एक पठाखा नुमा बम बजता है। इस घटना से पढ़ा रही अध्यापिका का दिल दहल जाता है। उसे पठाखे की चिंगारी भी लगती है। उन्हें उनके अध्यापक साथी हॉस्पिटल लेकर जाते है। हल्की चोट थी तो जल्द ही घर भेज दिया गया।