होम / Bomb Found In Mp बनारस हाईवे पर मिला बम, दहशत

Bomb Found In Mp बनारस हाईवे पर मिला बम, दहशत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 29, 2022

Bomb Found In Mp

इंडिया न्यूज, रीवा।
Bomb Found In Mp मध्य प्रदेश के जिला रीवा (Rewa) एक बार फिर बम मिला है जिससे दहशत पैदा हो गई है। प्रदेश का रीवा जिला उत्तर प्रदेश की सीमा के बिल्कुल पास है। इस बार यह बम बनारस हाईवे पर बने एक पुल को उड़ाने के लिए लगाया गया था, लेकिन समय रहते बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया है जिससे लोगों की सांस में सांस आई।जानकारी के अनुसार मऊगंज से गुजरने वाले बनारस हाईवे (Banaras Highway) के पटेहरी पुल को अपराधियों ने उड़ाने के लिए बम रखा था। जैसे ही बम की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौकास्थल पर पहुंची। बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया।

पहले भी मिल चुके हैं यहां बम (Bomb Found In Mp)

जानकारी के अनुसार बता दें कि यह पहली बार बम नहीं मिला पहले भी यहां बम मिल चुके हैं। जिला रीवा में बम मिलने की ये जनवरी माह के अंदर चौथी घटना है। इसके पहले 21 जनवरी को सोहागी में, 26 जनवरी को मनगवां और गंगेव में भी बम मिल चुका है, लेकिन समय रहते उनको निश्क्रिय कर दिया गया था जिस कारण अपराधियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए।

Also Read: North India Weather हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में तेज धूप खिली

Connect With Us: Twitter Facebook