Bomb Found In Mp
इंडिया न्यूज, रीवा।
Bomb Found In Mp मध्य प्रदेश के जिला रीवा (Rewa) एक बार फिर बम मिला है जिससे दहशत पैदा हो गई है। प्रदेश का रीवा जिला उत्तर प्रदेश की सीमा के बिल्कुल पास है। इस बार यह बम बनारस हाईवे पर बने एक पुल को उड़ाने के लिए लगाया गया था, लेकिन समय रहते बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया है जिससे लोगों की सांस में सांस आई।जानकारी के अनुसार मऊगंज से गुजरने वाले बनारस हाईवे (Banaras Highway) के पटेहरी पुल को अपराधियों ने उड़ाने के लिए बम रखा था। जैसे ही बम की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौकास्थल पर पहुंची। बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया।
जानकारी के अनुसार बता दें कि यह पहली बार बम नहीं मिला पहले भी यहां बम मिल चुके हैं। जिला रीवा में बम मिलने की ये जनवरी माह के अंदर चौथी घटना है। इसके पहले 21 जनवरी को सोहागी में, 26 जनवरी को मनगवां और गंगेव में भी बम मिल चुका है, लेकिन समय रहते उनको निश्क्रिय कर दिया गया था जिस कारण अपराधियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए।
Also Read: North India Weather हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में तेज धूप खिली
हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही हरियाणा का एक अलग ही माहौल…
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…