होम / Bomb Found In Chandigarh : पंजाब-हरियाणा सीएम आवास के पास से मिला बम, हड़कंप

Bomb Found In Chandigarh : पंजाब-हरियाणा सीएम आवास के पास से मिला बम, हड़कंप

• LAST UPDATED : January 3, 2023

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, (Bomb Found In Chandigarh) : पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) की चंडीगढ़ स्थित आवास से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर कांसल-नयागांव टी-पॉइंट के निकट राजिंदरा पार्क के आगे आम के बाग में बम मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं चंडीमंदिर से आर्मी की बम स्क्वायड टीम मौका स्थल पर पहुंच चुकी है। जिस जगह बम मिला वहां से हरियाणा CM मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) की कोठी भी नजदीक है।

ट्यूबवेल ऑपरेटर ने दी थी बम की सूचना

आपको जानकारी दे दें कि बम की सूचना कल देर शाम को ही मिल गई थी लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी थी। बम की सूचना एक ट्यूबवेल आॅपरेटर ने पुलिस को दी थी। जिसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था और तुरंत बाद सारे इलाके को सील कर दिया था।

जानकारी सामने आई है कि यह एक जिंदा बम है तो स्ट्राइक करने की स्थिति में फट भी सकता है क्योंकि इस तरह के पहले भी उदाहरण सामने आ चुके हैं, जब कबाड़ में खरीदे ऐसे बम को तोड़ने के लिए हथौड़ा या अन्य भारी चीज से वार किया गया। इस वजह से पुलिस की टीमें पूरी ऐहतियात बरत रही हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट चुकी है।

ये भी पढ़ें : India Corona Updates : भारत में आज आए 134 नए मामले

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT