India News (इंडिया न्यूज़), Bomb Information In Rajdhani Express, चंडीगढ़ : नई दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चली राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर शुक्रवार की रात हड़कंप मच गया। जिस कारण ट्रेन को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर तुरंत रुकवा दिय गया। पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन की गहनता के साथ जांच की। इतनी ही नहीं खोजी कुत्तों को भी लाया गया।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन से रात को राजधानी एक्सप्रेस जम्मू के लिए चली थी कि इसी बीच रेलवे कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना आई कि राजधानी एक्सप्रेस में बम है। यह सुनते ही कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गाड़ी को रात 9.35 बजे ही सोनीपत स्टेशन पर रोकने के आदेश जारी कर दिए गए। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड ने ट्रेन के डिब्बों में सघन जांच की लेकिन कुछ न मिलने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh Jan Samvad Program : मनोहर लाल की घोषणा- पानी के बकाया बिलों पर जुर्माना और ब्याज होगा माफ
यह भी पढ़े : Haryana Rain : अंबाला सहित कई इलाकों में बारिश, 2 अगस्त तक मौसम के ऐसे ही रहने के आसार
यह भी पढ़ें : Opposition on Haryana Property ID : हरियाणा के 88 शहरों में ‘प्रॉपर्टी आईडी’ के नाम पर सरकार की खुली लूट!