इंडिया न्यूज, नई दिल्ली(Books of Radian Book Company are attracting readers in the World Book Fair): प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला का आयोजन चल रहा है इस पुस्तक मेले में देश-विदेश के पाठक नई-नई किताबों को खरीदने के लिए आ रहे हैं। पुस्तक प्रेमियों के लिए विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान काफी अहम होता है, क्योंकि यहां अनेक पब्लिशर की किताबें मिलती हैं। लेकिन इस बार रेडियन बुक कंपनी ने पाठकों की पसंद की किताबों का प्रकाशन किया है जिस वजह से सबसे ज्यादा किताबें रेडियन बुक कंपनी की पाठकों को पसंद आ रही हैं।
रेडियन बुक कंपनी के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि हम लोग पाठकों की पसंद और देश विदेश में चल रहे ताजा मामले को आधुनिक तौर तरीकों का इस्तेमाल करके किताबों में जगह देते हैं ताकि बहुत ही आसानी से पाठक हर बात को समझ सके उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में किताबों के प्रति लोगों का उत्सुकता बड़ा है। रेडियन बुक कंपनी 4 साल पहले सुप्रसिद्ध लेखक आरएस अग्रवाल ने शुरू की थी लेकिन आज उनकी मेहनत और हम लोगों के प्रयास से यह कंपनी बहुत बड़ी उपलब्धि पिछले 4 सालों में बनाई है। उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी तभी आगे बढ़ती है जब उसके लोग पाठकों के लिए उनकी पसंद की चीजें किताबों में लिखते हैं, आज विद्यार्थी सबसे ज्यादा रेडियन बुक कंपनी की किताबें खरीदते हैं और कंपटीशन की तैयारी करते हैं। रेडियन बुक कंपनी के मार्केटिंग हेड मदन सिंह ने बताया कि कंपटीशन के लिए जो मसौदा हमारी कंपनी तैयार करती है प्रश्न पत्र में अधिकांश उत्तर हमारे तैयार किए हुए किताबों में मिल जाते हैं। विश्व पुस्तक मेला में भी हमारी किताबें सबसे अधिक बिक रही हैं।
यह भी पढ़ें : Ponniyin Selvan 2 Trailer Release Date: मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगा