मित्तल मेगा मॉल के भूत बंगले में ननद भाभी से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accused Arrested For Molestation : थाना चांदनी बाग पुलिस ने मित्तल मेगा मॉल के भूत बंगला में ननद भाभी से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी कवि मतलौडा व अनीश निवासी बुसाना सोनीपत के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि थाना चांदनी बाग में थाना किला क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने 10 जुलाई को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 9 जुलाई को ननद व पति के साथ सेक्टर 25 स्थित मित्तल मेगा मॉल में गई थी। देर शाम करीब 9:26 बजे भूत बंगला देखने के लिए टिकट खरीदी। उसका पति बाहर खड़ा था। वह ननंद के साथ अंदर गई तो उनके पीछे दो लड़के भी भूत बंगला देखने के लिए अंदर घूस गए। वे उन्हें नहीं जानती थी। अंदर घूसने के बाद दोनों लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
एक लड़के ने उसका व दूसरे ने ननद का हाथ पकड़ लिया और गलत तरिके से छुने लगे। उनके प्राइवेट पार्ट को भी छूने की कोशिश की। उसने लात मारी और दोनों ननद भाभी ने जोर जोर से शौर मचाना शुरू कर दिया। शौर सुनकर गार्ड ने गेट खोला। दोनों ने अपने हाथ छुड़ाए और डरी सहमी बाहर आई। दोनों आरोपी मौके से भाग गए। दोनों लड़कों में से एक लड़के ने लाइन में लगकर उनके बाद टिकेट खरीदी थी, जिसकी पेमेंट ऑनलाइन की थी। महिला की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़ें : Jind Thali Bajao Demonstration : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : Panchkula School Mini Van Accident : स्कूल की मिनी वैन पलटी, इतने बच्चे जख्मी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…
बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…