India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Crime News : माइक्रो फाइनेंस कंपनी का ऐलनाबाद शाखा प्रबंधक कंपनी के 9 लाख 72 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कंपनी रीजनल मैनेजर की शिकायत पर आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के ओखला फेस वन से संचालित माइक्रो फाइनेंस कंपनी देश के 24 राज्यों में कार्य करती है। कंपनी ने ऐलनाबाद शाखा में प्रबंधक के पद पर दीपक बालिया की नियुक्ति दिसंबर 2019 को की थी। दीपक बालिया गंगानगर की जन सेवक कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस को दी शिकायत में रीजनल मैनेजर शमशेर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया है कि 5 अक्टूबर 2024 को ऐलनाबाद शाखा प्रबंधक दीपक बालिया बिना बताए भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर वह 9 अक्टूबर 2024 को शाखा में विजिट करने के लिए पहुंचा। रीजनल मैनेजर का कहना है कि शाखा में पहुंचने पर कंपनी के कुछ लोन सदस्यों से पता चला कि उन्होंने अपना पूरा लोन का रुपया शाखा प्रबंधक दीपक बालिया को जमा करा दिया है। रीजनल मैनेजर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियां को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कंपनी ने एक टीम का गठन किया।
टीम को पता चला कि शाखा प्रबंधक दीपक बालिया ने 2600 लोगों को लोन वितरण किया था। इनमें से 22 लोगों ने पूरी लोन राशि जमा करा दी। जांच में पता चला कि शाखा प्रबंधक दीपक 9 लाख 72 हजार 827 रुपये लेकर फरार हुआ है। कंपनी ने दीपक से संपर्क साधा तो उन्होंने यह राशि जमा कराने की बात कही, लेकिन उसने राशि जमा नहीं कराई। रीजनल मैनेजर शमशेर सिंह का कहना है कि उसने दीपक को फोन किया तो वह गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी शाखा प्रबंधक दीपक बालियां के खिलाफ कंपनी का रुपया गबन करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
महावीर फोगाट बोले कांग्रेस की सरकार में खिलाड़ियों के काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Police : पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग की दो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…