होम / Breathlessness Symptoms : सांस फूलने के लिए प्रभावी घरेलू उपचार..

Breathlessness Symptoms : सांस फूलने के लिए प्रभावी घरेलू उपचार..

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 1, 2021

नेचुरोपैथ कौशल :

Breathlessness Symptoms : फेफड़ों से संबंधित प्रणाली को प्रभावित करने वाली स्थितियों के कारण भी सांस की समस्या होती है। वहीं फेफड़ों और ब्रोंकाइल ट्यूब्स में सूजन होना सांस फूलने के आम कारण होते हैं| (Breathlessness Symptoms)

Read More : Heart Attack Treatment : अगर हार्ट अटैक से बचना है तो…!

(1). सांस फूलना या सांस ठीक से न ले पाना Breathlessness Symptoms

सांस फूलना या सांस ठीक से न ले पाना एलर्जी, संक्रमण, सूजन, चोट या मेटाबोलिक स्थितियों की वजह से हो सकता है। अक्सर सांस तब फूलती है जब मस्तिष्क के संकेत फेफड़ों को सांस की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश देते हैं।
फेफड़ों से संबंधित प्रणाली को प्रभावित करने वाली स्थितियों के कारण भी सांस की समस्या होती है।
वहीं फेफड़ों और ब्रोंकाइल ट्यूब्स में सूजन होना सांस फूलने के आम कारण होते हैं।
इसी तरह सिगरेट पीने या अन्य टॉक्सिंस के कारण श्वसन क्षेत्र (रेस्पिरेट्री ट्रैक) में लगी चोट की वजह से भी सांस लेने में दिक्कत पैदा हो सकती है। वहीं दिल की बीमारियों या खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण भी सांस फूलती है।

Read Also Ovulation Symptoms : ओवुलेशन (निषेचन) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां…

(2). दमा होता है बड़ा कारण Breathlessness Symptoms

श्वास नलिकाएं फेफड़े से हवा को अंदर व बाहर करती हैं।
दमा होने पर इन नलिकाओं के अंदर की दीवार में सूजन हो जाती है।
यह सूजन नलिकाओं को बेहद संवेदनशील बना देता है और किसी भी संवेदनशील चीज के स्पर्श से यह तीखी प्रतिक्रिया करता है। जब नलिकाएं प्रतिक्रिया करती हैं, तो उनमें संकुचन होता है और फेफड़े में हवा की कम मात्रा जाती है औरसांस फूलने लगती है।

Read More : Omicron Alert तीसरी लहर मचा सकती है भारी तबाही

(3). एसिड बनाने वाले पदार्थ न लें Breathlessness Symptoms

सांस फूलने की समस्या होने पर आहार में कार्बोहाइड्रेट चिकनाई एवं प्रोटीन जैसे एसिड बनाने वाले पदार्थ सीमित मात्रा में लेंऔर ताज़े फल, हरी सब्जियां तथा अंकुरित चने जैसे क्षारीय खाद्य पदार्थों का भरपूर मात्रा में सेवन करें।

Read More : Elephants Crush Woman In Chhattisgarh हाथियों ने महिला का कुचला

(4). कॉफी Breathlessness Symptoms

अगर आपको अस्थमा का अटैक आया है तो आप तुरंत गरम कॉफी पी सकते हैं।
यह श्वांस नलिकाओं में रूकी हुई हवा को तुरंत ही खोल देगी।
अगर कॉफी नहीं पी सकते तो कॉफी की महक सूंघने से भी लाभहोता है।

Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा

(5). यूकेलिप्टस तेल Breathlessness Symptoms

यदि सांस फूलने की समस्या है को घर में यूकेलिप्टस का तेल जरूर रखें।
जब कभी सांस फूले तो यूकेलिप्टस का तेल सूंघ लें, इसको सूंघने से आपको तुरंत फायदा होगा और समस्या धीरे-धीरे ठीक होने लगेगी।

Read More : Weakness in Sexual Relations Due To Sugar : शुगर के कारण यौन सम्बन्धों में कमजोरी

(6). तुलसी का रस बेहद गुणकारी Breathlessness Symptoms

तुलसी सांस फूलने की समस्या मेंभी बेहद लाभदायक होती है।
तुलसी का रस और शहद चाटने से अस्थमा रोगियों को व सांस फूलने की समस्या वाले लोगों को आराम मिलता है।
इससे सांस की बंद नलियां तुरंत ही खुल जाती हैं।

Read More : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

(7). गरम जगह में जाएं Breathlessness Symptoms

ठंडी जगह में सांस फूले तो गरम जगह पर चले जाएं, जहां पर ऐसी या कूलर न हो।
इसके अलावा अगर गरम शॉवर ले सकते हैं तो भी आपको राहत मिलती है।
साथ ही जब भी आपकी सांस फूलने लगे तो भींड भाड़ और धूल भरी जगह छोड़ दें और किसीखुली जगह पर चले जाएं।

Read More :  Kisan Andolan एक और किसान ने तोड़ा दम

(8). शहद Breathlessness Symptoms

शहद एक बेहद आम घरेलू उपचार है, जो अस्थमा के इलाज के लिये भी प्रयोग किया जाता है।
अस्थमा अटैक आने पर शहद वाले पानी से भाप लेने से पर जल्द ही समस्या से राहत मिलती है।
इसके अलावा दिन में तीन बार एक ग्लास पानी के साथ शहद मिला कर पीने से बीमारी आराम मिलता है।
शहद बलगम को भी ठीक करता है, जो अस्थमा व सांस की परेशानी पैदा करता है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Good News : जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152-D के रास्ते सीधी बस सेवा शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल
BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए रोहतक के बीएसएफ जवान सुनील पहलवान, मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार  
Haryana News : हरियाणा में 24 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों का रहेगा अवकाश, स्कूलों की छुट्टी नहीं, ये है वजह
Attempt To Rape : होस्टल में घुस कर दो दोस्तों ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर भागे, मामला दर्ज
Kumari Selja Met Dallewal : कुमारी सैलजा ने डल्लेवाल से की मुलाकात, कहा – सरकार को किसानों की बजाय अपने पूंजीपति दोस्तों की चिंता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT