प्रदेश की बड़ी खबरें

Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update : मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं : विनेश फोगाट

India News (इंडिया न्यूज़), Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update, चंडीगढ़ : पहलवानों का मुद्दा अभी थमता नजर नहीं आ रहा। आज भी पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं। वहीं जब पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत कर रहे थे तो वे फोन पर व्यस्त रहे। फिलहाल खेल मंत्री द्वारा भरोसा दिया गया था कि 15 जून को केस की चार्जशीट पेश की जाएगी। 30 जून तक डब्ल्यूएफआई (WFI) के चुनाव करा लिए जाएंगे।

हम चार्जशीट का इंतजार कर रहे

विनेश फगाट ने आगे कहा कि अब हम चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं। अगर बृजभूषण पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तो इसी रात को मीटिंग कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर ऐलान कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर सरकार ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू नहीं करने दिया तो रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

बृजभूषण पर ये हैं 4 बड़े आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पहलवानों ने शिकायत में कहा कि आरोपी बृजभूषण ने सांस लेने के पैटर्न के बहाने उनके पास पहुंचे और उन्होंने उनकी छाती, जांघ, कंधे को पेट टच किया। एफआईआर में दूसरा आरोप है 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था। जहां कथित तौर पर उन्होंने उसके पेट और की छाती को छुआ। जिसके कारण महिला काफी सदमे में रही।

वहीं एक महिला रेसलर ने शिकायत में कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी तो बृजभूषण सिंह ने उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका शोषण किया। एफआईआर में एक महिला रेसलर ने यह भी बताया कि 2018 में सांसद ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया।

यह भी पढ़ें : Big Accident in Nuh : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh FIR Facts : जानिए बृजभूषण सिंह पर दर्ज FIR में क्या-क्या हैं आरोप

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

8 hours ago