India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Brij Bhushan Singh: हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश के आ जाने से जबरदस्त युद्ध छिड़ गया है । आपको बता दे कुछ दिन पहले ही भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । अब इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं । कई नेता पहलवानों को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं । ऐसे में बृजभूषण ने भी हाल ही में एक बयान दिया था, जिस बयान में उन्होंने विनेश और बजरंग पर जमकर जुबानी हमला किया। जिसके चलते बीजेपी ने बृजभूषण को सख्त निर्देश दे दिए हैं ।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि कांग्रेस ने WFI पर नियंत्रण और भारतीय जनता पार्टी पर हमले की अपनी साजिश में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उन्होंनेऔर भी काफी कुछ बोला। उन्होंने यह तक कहा कि उन्होंने 2012 के डब्ल्यूएफआई चुनाव में कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को हराया था, इसलिए वो उनसे रंजिश रखते हैं। इन सभी बातों के बाद बीजेपी आलाकमान ने साफ तौर पर इनके खिलाफ बयान देने से मना कर दिया है। बृजभूषण सिंह को बीजेपी आलाकमान की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ कोई भी बयान नहीं दें । बीजेपी ने यह बात हरियाणा के चुनाव को देखते हुए कही।
आपको बता दें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले यह दो मुख्य चेहरे थे। बृजभूषणका गुस्सा काबू नहीं हो सका तो उन्होंने कहा, वे चेहरे थे… वे मोहरे थे । उन्होंने यह भी कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस और कांग्रेस परिवार ने उन्हें मोहरों की तरह इस्तेमाल किया। यह सब भारतीय कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण पाने और भाजपा और उसकी विचारधारा पर हमला करने के लिए रची गई साजिश थी। इतना ही नहीं बृजभूषण ने राहुल गाँधी पर भी हमला करते हुए बोलै कि राहुल की यह टीम, यानी कांग्रेस इस तरह का काम करती रहती है। हुड्डा के साथ कड़े मुकाबले के बाद 2012 में सिंह को पहली बार डब्ल्यूएफआई का नियंत्रण मिला था. पिछले साल महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने और उन्हें डराने-धमकाने के आरोप में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले तक उनका इस संस्था पर नियंत्रण था।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…