प्रदेश की बड़ी खबरें

ASI Sanjiv Murder Case : विदेश में बैठे जीजा ने करवाई अपने एएसआई साले की हत्या, हत्यारोपियों को दी गई थी लाखों की सुपारी

  • करनाल एसटीएफ ने सुलझाई एएसआई संजीव कुमार के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), ASI Sanjiv Murder Case : एएसआई संजीव कुमार हत्याकांड पुलिस के लिए भी एक चुनौती बना हुआ था, क्योंकि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत नहीं लगे थे और ना ही वह आरोपियों तक पहुंच रहे थे, जिसके चलते करनाल पुलिस पर सवाल उठ रहे थे । लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

करनाल एसटीएफ की टीम ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनको शनिवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे इस पूरे मामले की जानकारी मिल सके। लेकिन इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि  संजीव कुमार की हत्या उसके जीजा राजेश ने विदेश में बैठकर करवाई है।

संदेह : प्रॉपर्टी या पैसों के लालच में ही संजीव कुमार की हत्या करवाई

एसटीएफ करनाल के डीएसपी अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी जानकारी में कुछ  जानकारी को जुटाया गया है, लेकिन कोर्ट में पेश करके उनसे और भी गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि इस मामले की हर बात निकलकर सामने आ सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली इस मामले की बात यह है संजीव कुमार के जीजा जो पिछले करीब 10 सालों से विदेश में रहता है उसने ही प्रॉपर्टी या अन्य पैसों के लालच में ही संजीव कुमार की हत्या करवाई है।

एक सप्ताह पहले ही कनाडा से अमेरिका में शिफ्ट हुआ आरोपी जीजा

पिछले करीब 9-10 सालों से वह अपने परिवार के साथ कनाडा में रहता था, लेकिन एक सप्ताह पहले ही वह कनाडा से अमेरिका में शिफ्ट हुआ है, जो मूल रूप से कैथल के बुच्ची गांव का रहने वाला है। आपको बता दे कि संजीव कुमार की दो बहने हैं जिसमें उसकी एक बड़ी बहन की पानीपत के एक गांव में  शादी हो रखी है तो वही उसकी छोटी बहन की शादी कैथल के बुची गांव में हुई थी और की छोटी बहन के पति ने ही संजीव कुमार की हत्या कराई है। फिलहाल जांच में निकल कर सामने आ रहा है की प्रॉपर्टी के लालच में ही उन्होंने यह हत्या कराई है।

ASI Sanjiv Murder Case : 29 जून तारीख से रेकी कर रहे थे हत्यारोपी

एसटीएफ इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में संजीव कुमार के जीजा ने हितेंद्र से संपर्क किया था जो अलीगढ़ का रहने वाला है और हितेंद्र ने ही  तुषार और मोहित को इस वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया था ,  जिसके चलते संजीव के जीजा और हितेंद्र की कई लाख में फिरौती की बातचीत हुई थी जिसके चलते अभी तक आरोपियों के खाते में 1 लाख 95000 रुपए उसका जीजा डाल चुका है। वही जानकारी में यह भी निकाल कर सामने आया है कि तुषार और मोहित संजीव कुमार की हत्या करने के लिए वहां पर 29 तारीख से ही उसकी रेकी कर रहे थे कि वह कहां पर जाता है ताकि सही समय देखकर वारदात को अंजाम दिया जाए।

अलीगढ़ से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

इसी मामले में एसटीएफ करनाल ने अलीगढ़ से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जैसे ही बीती देर रात वह करनाल पहुंचे तो मोहित ने पुलिस को लघुशंका करने की बात कही वह जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे वह पुलिस वालों को धक्का देकर वहां से भागने लगा जिसके चलते एसटीएफ की टीम ने हवाई फायर किए और रुकने की चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका तब पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिसे आरोपी मोहित के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में प्रयोग किया गया हथियार और एक गाड़ी बरामद की है।

ASI Sanjiv Murder Case

2 जुलाई को हुई थी एएसआई की हत्या

आपको बता दे की  2 जुलाई के दिन शाम के समय करनाल के कुटेल गांव में क्राइम ब्रांच में तैनात असी संजीव कुमार की शाम के समय जब वह खाना खाकर सैर कर रहा था दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके चलते पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और पुलिस के द्वारा आरोपियों पर 20 हज़ार रुपए का इनाम भी रखा गया था।

यह भी पढ़ें : Gangrape : पंजाब की युवती के साथ हिसार में गैंगरेप 

यह भी पढ़ें : Big Accident in Faridabad : मकान का छज्जा गिरने से परिवार के 3 बच्चों की मौत

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Panipat News : मां-बेटे को पुलिस से पंगा लेना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…

7 hours ago

Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : हुड्डा पर ली बेदी ने चुटकी, हुड़्डा जी ईवीएम नहीं, डीएससी समाज खड़ा था बीजेपी के साथ

जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…

7 hours ago

Shrimad Bhagwat Katha : दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडाल

25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…

7 hours ago

Panipat News : नशा तस्कर को दस साल की सजा, 1 लाख रुपए जुर्माना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…

8 hours ago