India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल में एक युवक द्वारा खुद को चाकू मारने का मामला सामने आया है। युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मनीष सेफ हाउस में अपनी बहन से मिलने पहुंचा था। जिसके बाद सेफ हाउस के बाहर लड़के ने खुद को चाकू मार लिया, आनन फानन में युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा कि मनीष अपनी बहन की शादी को लेकर खफा था कि उसने प्रेम विवाह को क्यों किया।
युवक मनीष का नागरिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है कि मनीष सेफ हाउस पहुंचा था और उसकी बहन ने लव मैरिज की थी, इसके बाद युवक मनीष ने मुलाकात के बाद अपने आप को चाकू मारा और अफरा तफरी में पुलिस प्रशासन की टीम ने उसे करनाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया जहां पर घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं आखिर युवक ने खुद को चाकू क्यों मारा।