India News Haryana (इंडिया न्यूज), Girl Child Raped And Murdered In Nuh : जिला के पिनगवा थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब 4 वर्ष की मासूम बच्ची को गांव के ही युवक द्वारा शनिवार सायं को चीज दिलाने के बहाने ले जाकर पहाडी में दुष्कर्म करने व चींखने-चिल्लाने पर उसकी गला दबाने की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को 4 घण्टे में ही धर दबौचा है। बच्ची का चिकित्सीय टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी कि हरिचंद उर्फ चुररी नाम का नशे का आदी व्यक्ति बीती सांय करीब 4 बजे खेल रही एक 4 वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ गांव की पहाड़ियों में ले गया जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया। बच्ची द्वारा चींखने पर उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर भाग गया। पीड़ित परिवार बच्ची को सांय से ढूंए रहे थे तथा पहाड़ी में करीब रात 11 बजे बच्ची की लाश मिलने पर रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। मौके पर फोरेंसिक टीम आदि भेजकर साक्ष्य जुटाये गये तथा बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चे से पूछताछ में उसने आरोपी को नाम बताया। आरोपी को पास के ही गांव से दबौच लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 35 साल हैं जो नशा का आदी हैं। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा।