होम / Girl Child Raped And Murdered In Nuh : मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या

Girl Child Raped And Murdered In Nuh : मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Girl Child Raped And Murdered In Nuh : जिला के पिनगवा थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब 4 वर्ष की मासूम बच्ची को गांव के ही युवक द्वारा शनिवार सायं को चीज दिलाने के बहाने ले जाकर पहाडी में दुष्कर्म करने व चींखने-चिल्लाने पर उसकी गला दबाने की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को 4 घण्टे में ही धर दबौचा है। बच्ची का चिकित्सीय टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

Girl Child Raped And Murdered In Nuh : दुष्कर्म किया, बच्ची द्वारा चींखने पर गला दबाकर हत्या कर भाग गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी कि हरिचंद उर्फ चुररी नाम का नशे का आदी व्यक्ति बीती सांय करीब 4 बजे खेल रही एक 4 वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ गांव की पहाड़ियों में ले गया जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया। बच्ची द्वारा चींखने पर उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर भाग गया। पीड़ित परिवार बच्ची को सांय से ढूंए रहे थे तथा पहाड़ी में करीब रात 11 बजे बच्ची की लाश मिलने पर रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी।

आरोपी को पास के ही गांव से दबौच लिया गया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। मौके पर फोरेंसिक टीम आदि भेजकर साक्ष्य जुटाये गये तथा बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चे से पूछताछ में उसने आरोपी को नाम बताया। आरोपी को पास के ही गांव से दबौच लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 35 साल हैं जो नशा का आदी हैं। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Panipat Murder News : जन्मदिन पार्टी में आए युवक की हत्या…आरोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने का किया प्रयास, इन सबूतों से हुआ खुलासा   

Bhiwani News : ‘निर्दयी पिता का मासूम बच्ची पर सितम’…बेरहमी से पीटा, शरीर पर बने चोटों के निशान, पहले भी तोड़ दिया था हाथ

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT