होम / BSF Arrests Pakistani Infiltrator in Jammu : एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा

BSF Arrests Pakistani Infiltrator in Jammu : एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 27, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu News (BSF Arrests Pakistani Infiltrator in Jammu): जम्मू में आज फिर सेना के जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को काबू किया है।

सेना की गिरफ्त में आए पाकिस्तानी के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल बता दें कि घुसपैठिए की पहचान सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद (45) के रूप में हुई है। सैनिकों ने घुसपैठिए को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने का प्रयास कर रहा था।

गत दिनों भी प्राप्त की थी बड़ी सफलता

बता दें कि इससे पहले भी 25 अगस्त को बीएसएफ ने तस्करी कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया था। सैनिकों ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आरोपी से आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। सूत्रों ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठियों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर बीएसएफ (BSF) जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें : Oath Ceremony Of New CJI : जस्टिस उदय उमेश ललित ने 49वें मुख्य न्यायधीश के रूप में ली शपथ

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT