इंडिया न्यूज, Haryana Budget Session 2023 : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र (2023-24) गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के भाषण से शुरू होगा। इस बार के बजट सत्र के दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल विज का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उपस्थित नहीं होंगे। 20 से 23 फरवरी तक चलने वाला इस सत्र में हंगामा होने के भी आसार हैं। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान ओपीएस और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
बता दें कि आ सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले सत्तासीन भाजपा-जजपा विधायकों की संयुक्त बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित होंगे। बैठक में कुछ निर्दलीय विधायकों के शामिल होने की चर्चा है। इसमें सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से बचने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
हरियाणा के बजट सत्र में 8 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी। वहीं दूसरा चरण 17 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च तक चलेगा। विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो ने सरकार को घेरने के लिए पहले से पूरी तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें : kedarnath Dham : जानिए अप्रैल में कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट