India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: फरीदाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को सेक्टर-48 की ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इसके साथ ही, एसजीएम के पास स्थित सेक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।
एचएसवीपी के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में अवैध कब्जों और निर्माण पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। इस कार्रवाई ने पूरे फरीदाबाद में हलचल मचा दी है। अवैध निर्माण करने वालों में अब बुलडोजर का खौफ देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कई बार कार्रवाई की गई थी, और अब यह सिलसिला और तेज हो गया है।
वहीं, गुरुग्राम में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की टीम ने सकतपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की और एसपीआर तथा गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर अतिक्रमण हटाया। इसके अतिरिक्त, नया गुरुग्राम भी अवैध कॉलोनियों की चपेट में आ गया है, जहां अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (डीटीपीई) ने 49 जमीन मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। इन जमीन मालिकों को तीन सप्ताह के भीतर 30,000 रुपये प्रति कॉलोनी की राशि जमा करने का आदेश दिया गया है।
डीटीपीई के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में यह राशि नहीं जमा की जाती, तो राजस्व विभाग के माध्यम से जमीन या वाहनों की नीलामी कर यह राशि वसूल की जाएगी। इस प्रकार, अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई से फरीदाबाद और गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मच गई है।