होम / Bulldozer Action: शहर में बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कंप, अवैध दुकानों को गिराया

Bulldozer Action: शहर में बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कंप, अवैध दुकानों को गिराया

• LAST UPDATED : November 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: फरीदाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को सेक्टर-48 की ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इसके साथ ही, एसजीएम के पास स्थित सेक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।

अधिकारियों ने अभियान को लेकर बताया

एचएसवीपी के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में अवैध कब्जों और निर्माण पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। इस कार्रवाई ने पूरे फरीदाबाद में हलचल मचा दी है। अवैध निर्माण करने वालों में अब बुलडोजर का खौफ देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कई बार कार्रवाई की गई थी, और अब यह सिलसिला और तेज हो गया है।

Chandigarh News: 10 बच्चों के बाप ने 20 साल की मुस्लिम युवती से रचाई शादी, फिर कुछ समय में ही क्यों मांगी HC से सुरक्षा?

अवैध निर्माण पर चल रही बुलडोजर की कार्रवाई

वहीं, गुरुग्राम में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की टीम ने सकतपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की और एसपीआर तथा गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर अतिक्रमण हटाया। इसके अतिरिक्त, नया गुरुग्राम भी अवैध कॉलोनियों की चपेट में आ गया है, जहां अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (डीटीपीई) ने 49 जमीन मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। इन जमीन मालिकों को तीन सप्ताह के भीतर 30,000 रुपये प्रति कॉलोनी की राशि जमा करने का आदेश दिया गया है।

DTPI के अधिकारियों ने दी चेतवानी

डीटीपीई के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में यह राशि नहीं जमा की जाती, तो राजस्व विभाग के माध्यम से जमीन या वाहनों की नीलामी कर यह राशि वसूल की जाएगी। इस प्रकार, अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई से फरीदाबाद और गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मच गई है।

Haryana Weather: लगातार बढ़ रहा कोहरे का कहर, मौसम ले सकता है बड़ा करवट, जानें ताजा अपडेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT