कैथल/मनोज मलिक
अगर किसी की बाईक का चालान 50000 का कट जाए तो लोग साइकल पर भी चलने से डरने लगेगा लेकिन कोई फालतू में तो चालान काटेगा नहीं और कागज,हेलमेट के इतने महंगे चालान नहीं हैं आपको बता दूं इतने बड़े चालान की कोई और ही वजह होगी,हां वजह तो बहुत बड़ी है,जिस मोटरसाईकल का चालान हुआ है वो बुलट है,उसमें भी चालक ने कलाकारी करवा रखी थी जहां से निकले पटाखे फोड़ते हुए निकलता था जिस कारण से पुलिस ने चालान कर दिया।
आपको बता दूं एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार साईलैंसर की मार्फत पटाखों की आवाज निकाल कर दहशत पैदा करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है, पुलिस प्रवक्ता ने बताया मुहीम के अंतर्गत थाना प्रबंधक राजौंद सबइंस्पेक्टर चंद्रभान की टीम ने राजौंद से बीरबांगड़ा रोड़ पर साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालते हुए कई चक्कर लगा चुकी बुलेट मोटरसाइकिल नं. एचआर08वाई-4330 के चालक को पकड़ लिया गया, पुलिस ने यातायात नियमों के अंतर्गत की गई कार्रवाई के दौरान उपरोक्त बुलेट बाइक का 50 हजार रुपए का चालान कर दिया, ट्रैफिक रुल की घोर अनदेखी करने के आरोप तहत बुलेट जब्त कर ली गई, प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकार पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक के पटाखों कारण क्षेत्र में दशहत फैलाती है, जिसके दौरान पास से जा रहे अन्य दुपहिया वाहन चालक और नागरिकोंल में अचानक पैदा हुए भय के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि सभी थाना प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार की बाइकों पर निरंतर शिकंजा कसते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे।
वैसे तो जीरा एक ऐसा मसाला है जो खाने को और भी ज्यादा स्वाद दे…
पकड़े गए आरोपियों में बैंक कर्मचारी समेत 3 भिवानी के India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
प्रदेश मेें अभी तक डेंगू से हो चुकी है 5 मरीजों की मौत, पंचकूला में…
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद मजेदार पारी चलती हुए दिख रही है।…
इस समय टीवी के आगे काफी रोमांचक माहौल बना हुआ है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा…