झज्जर/जगदीप राज्यान
फरीदाबाद की तरह पटाखा बुलेट बाइक वालों पर झज्जर पुलिस की कड़ी नजर है.. बुलेट बाइक पर पटाखा बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया है. जिसमें अगर कोई भी बुलेट से पटाखा बजाएगा तो उनका चलान कटेगा और जेल भी हो सकती है।
झज्जर पुलिस ने ट्रेैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने, और पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों की चैकिंग के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए. इस अभियान के तहत झज्जर ट्रेैफिक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले, वाहनों के चालान और अनेक वाहन जब्त किए।
थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर एसपी के आदेशानुसार, और सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस के मार्गदर्शन में, झज्जर ट्रेैफिक पुलिस की अलग अलग टीमों ने यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने, और पटाखा बजाते बुलेट बाइकों पर रोक लगाने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया है।
सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले रास्तों और बाजारों में बुलेट पटाखा बाइकों के कारण लोगों को परेशानी होती है. छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को काबू करके, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देने, और पटाखा बजाते बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की. झज्जर जिले का कोई भी नागरिक पटाखा बजाते बुलेट मोटरसाइकिल का नंबर किसी भी थाना प्रबंधक या पुलिस कंट्रोल रूम को दे सकता है।
सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान के तहत विशेष रुप से पटाखा बजाते बाइकों और सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों का उल्लंघन करते लोगों पर स्थानीय ट्रेफिक पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
अभियान के तहत पटाखा बजाते बुलेट बाइकों को इंपाउंड करने के साथ-साथ, बाइकों के साइलेंसर में पटाखा बजाने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करने वाले मोटरसाइकिल के मिस्त्रियों, के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की अलग-अलग टीमों पटाखा बजाते बुलेट बाइकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इस साल पिछले करीब तीन महीने के दौरान पटाखा बजाते पाए जाने पर 57 बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया. इंपाउंड की गई बुलेट में से पटाखा मोटरसाइकिलों पर नियमानुसार 34,000 से 44000 रु तक का जुर्माना लगाया. बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल की विशेष चैकिंग का अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…