होम / विधायक को बुलाया तो व्यापारियों का होगा बहिष्कार, MLA का पुतला फूंका

विधायक को बुलाया तो व्यापारियों का होगा बहिष्कार, MLA का पुतला फूंका

• LAST UPDATED : March 11, 2021

अंबाला/अमन कपूर

भारतीय किसान यूनियन ने विधायक के विधानसभा वाले बयान को गलत बताते हुए असीम गोयल के घर के सामने जमकर नारेबाजी की और गोयल का पुतला फूंक दिया, किसानों का कहना है कि विधायक ने विधानसभा में निंदनीय और शर्मनाक बयानबाजी की है, साथ ही उनका कहना है गोयल का विधानसभा में बॉयकॉट किया जाएगा, और जो दुकानदार व्यापारी विधायक को किसी कार्यक्रम में बुलाएगा उसका किसान समाज पूरी तरह से बहिस्कार करेगा।

शहर  में भारतीय किसान यूनियन ने बीते दिन विधानसभा में सरकार के पक्ष में वोट न करने और विधानसभा में दिए बयान को लेकर विधायक असीम गोयल का उनके आवास पर पुतला फूंका है, विधायक असीम गोयल ने विधानसभा में कहा था कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए ‘देशद्रोहियों और गद्दारों’ के साथ मिल गयी है। जिस पर  कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई और सदन में हंगामा कर दिया।

जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है किसान अंबाला के इको चौक पर 10 बजे ही इकठ्ठा होना शुरू हो चुके थे जिसके बाद किसानों ने असीम गोयल के पुतले की यात्रा निकाली, इस दौरान किसानों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, विधायक के आवास स्थान पर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

किसानों ने विधायक के घर के बाहर पुतला रख पीटकर नारेबाजी की फिर उसके बाद विधायक असीम गोयल के पुतले को आग के हवाले किया, किसानों का कहना है विधानसभा में असीम गोयल ने किसानों को देशद्रोही और गद्दार बोला ये बड़ा ही निंदनीय और शर्मनाक है, किसान मेहनत करके पूरे देश का पेट भरता है।

उन्होंने कहा कोरोना काल में भी किसानों ने देश को आर्थिक मंदी से उबारा किसानों के बारे में बयानबाजी अशोभनीय है,  हम 2 दिन पहले भी विधायक को सरकार के खिलाफ वोट डालने के लिए ज्ञापन सौंपने आए थे, लेकिन विधायक उल्टा किसानों के ही बारे में ऐसे बयान दे रहें हैं, पहले हमारा विरोध ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित था लेकिन अब विधायक असीम गोयल के शहरी इलाकों में भी विरोध किया जाएगा और पूरे शहर के दुकानदारों और व्यापारियों को पर्चे बांटे जाएंगे, जो भी दुकानदार विधायक असीम गोयल को किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करेगा उसका किसान समाजिक बहिष्कार करेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox