हांसी/संदीप सैनी
किसानों के अविश्वास प्रस्ताव की बात न माने जाने पर किसान रोष प्रकट कर रहे हैं किसानों ने कहा था कि सभी विधायक हमारा साथ दें और सरकार के खिलाफ वोट करें साथ ही किसान महासभा ने कहा था कि अगर सरकार के खिलाफ वोट नहीं किया तो आने वाले चुनाव में वोट देने की बागडोर हमारे हाथ में है हम भी विपक्ष में वोट देंगे,लेकिन किसानों की इस धमकी से भी सरकार और दूसरे दलों के विधायकों पर कोई असर नहीं दिखा,जिस कारण से किसान विधायकों के पुतले फूंक रहे हैं।
आपको बता दें शनिवार को दिल्ली-हिसार रोड पर स्थित रामायण टोल प्लाजा पर किसानों ने बीजेपी विधायक विनोद भयाना और बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग का पुतला फूंका है, किसानों ने कहा कि इन विधायकों ने हरियाणा विधानसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट नहीं किया था, जिसकी वजह से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. किसानों ने कहा कि अब जिन 55 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट नहीं किया था उनके पुतले टोल प्लाजा पर फुके जाएंगे।
साथ ही किसानों ने कहा कि अब हर रोज 2 विधायकों के पुतले रामायण टोल प्लाजा फुकेंगे। हिसार जिले के किसी भी गांव में जेजेपी में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों को नहीं घुसने दिया जाएगा, किसानों का कहना था की पहले तो बड़े प्रोग्राम में आने पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन अब किसी के शादी समारोह में दुख की घड़ी में शामिल होने पर भी पाबंदी लगाई जाती है,किसानों ने आम जनता से आह्वान किया जिन 55 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट नहीं किया उनका सामाजिक बहिष्कार भी करना होगा।
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anemia : शरीर में खून की कमी, जिसे एनीमिया कहा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gaurav Gautam Attacks Congress : पलवल में हरियाणा के खेल राज्यमंत्री…