होम / Young Man Burnt Body Found : गन्नौर में युवक का जला शव मिला, हड़कंप

Young Man Burnt Body Found : गन्नौर में युवक का जला शव मिला, हड़कंप

• LAST UPDATED : August 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Young Man Burnt Body Found : सोनीपत के गन्नौर में आहुलाना-ढिंडार रोड पर झाड़ियों में अज्ञात युवक का जला शव मिला जिस कारण इलाके में दहशत पैदा हो गई। वहीं जैसे ही शव की सूचना पुलिस को मिली तो गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस की मानें तो युवक का मर्डर किया गया है

Young Man Burnt Body Found : घटनास्थल पर पेट्रोल की खाली बोतल और ब्लेड बरामद

जानकारी के अनुसार पुलिस को आहुलाना-ढिंडार रोड पर एक युवक का जला शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मौके से शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल और एक नुकीला ब्लेड पड़ा मिला।

आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे

फिलहाल रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। आरोपितों व मृतक के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें आस-पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala : भाजपा-कांग्रेस को हुई जेजेपी-एएसपी गठबंधन की घबराहट : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : आपत्तिजनक बयान…. दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें : गोहाना सीट से आखिर क्यों लड़ना चाहते हैं पहलवान योगेश्वर दत्त? भाजपा से लगाए बैठे हैं उम्मीद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT