होम / Good News : जींद से हरिद्वार बस सेवा शुरू, जानें किस समय रवाना होगी बस?

Good News : जींद से हरिद्वार बस सेवा शुरू, जानें किस समय रवाना होगी बस?

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद क्षेत्र के लोगों के यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि जींद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए हिसार डिपो ने बस सेवा की शुरुआत की है। दरअसल जींद से हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं, लेकिन जींद से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है। इस कारण से श्रद्धालुओं को हरिद्वार जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर साल श्रद्धालु बस में सवार होकर जींद से हरिद्वार के लिए जाते हैं। हिसार डिपो द्वारा शुरु की गई बस सेवा न केवल यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाएगी, बल्कि वापसी के लिए भी यात्रियों को बस की सर्विस दी जाएगी।

Good News : जानें टाइम टेबल

यात्रियों के लिए बस सर्विस शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हिसार से चलेगी, जिसके बाद शाम 7 बजे जींद पहुंचेगी। इसके बाद शाम 7 बजे बस यात्रियों को लेकर पानीपत से होते हुए रात में करीब 12 बजे बस हरिद्वार पहुंचेगी। इसके बाद अगली सुबह हरिद्वार से बस सुबह 10 बजे वापसी के लिए चलेगी। जींद से हरिद्वार के लिए 5 बस रवाना होती हैं। पहली बस 5 बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस 6 बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह 8 बजे रवाना होती है। चौथी बस 9 बजकर 25 मिनट पर और पांचवी बस दोपहर 12 बजे रवाना होती है। इस बस सेवा से यात्रियों को काफी फायदा होगा।

Faridabad Ancient Remains : कोट गांव की अरावली पहाड़ियों में मिले पाषाण युग के अवशेष, प्राचीन इतिहास का नया अध्याय खुला

Panipat Accident : जैसे ही चूल्हे पर जलाई आग तो…, पूरी खबर पढ़कर रह जाएंगे आप हैरान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT