इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Business Tower In Haryana हरियाणा सरकार ने दुबई की तर्ज पर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मार्केट बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में इंटरनेशनल लेवल का ऐसा अद्भूत ‘बिजनेस-टॉवर’ बने, जिसकी चकाचौंध के आगे दुबई का ‘बिजनेस-बे’ भी फीका नजर आए। इस विजन को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन) के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता तथा जनरल मैनेजर मनोज पाल सिंह भी उपस्थित थे।
बिजनेस-टॉवर का यह मेगा प्रोजेक्ट साइबर सिटी गुरुग्राम के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे के नजदीक ‘ग्लोबल सिटी, हरियाणा’ के नाम से स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार के पास करीब एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्रोजेक्ट पर तुरंत कार्य करना शुरू कर दें, उन्होंने इसके लिए इंटरनेशनल डेवेलपर से भी संपर्क करने के निर्देश दिए, ताकि मॉर्डन मार्कीट बनाने के लिए आसानी हो। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत इस तरह प्लॉनिंग करने के निर्देश दिए, जिसमें वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हों। डिप्टी सीएम ने मेगा प्रोजेक्ट में विजन-सिटी तथा एम्यूजमेंट-सिटी बनाने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए, जिसके तहत विजन-सिटी में ज्वैलरी, फर्नीचर औरा गिफ्ट आदि से संबंधित आॅलीशान मार्कीट बनाई जाएगी। इसके अलावा, मुंबई के एस्सैल-वर्ल्ड की तर्ज पर इस एम्यूजमेंट-सिटी में बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन की साइट बनाने का प्रस्ताव है।
Also Read : 29th National Fencing Competition 2021 देश का बेस्ट खेल टैलेंट हमारे पास : मनोहर लाल
संसद में कई मुद्दों को लेकर लगातार पक्ष विपक्ष में बहस जारी थी। ऐसे में…
किसानों को लेकर इस समय देशभर में माहौल गरमाया हुआ है। लगातार किसान अपनी मांगों…
हरियाणा के लगभग सभी विधायक और मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। वहीँ इस…
बीजेपी के नेताओं में एकजुटता और अपनी पार्टी के लिए वफादारी हमेशा देखने को मिलती…
इस समय हरियाणा की तरफ से हरियाणा के मजदूरों को बड़ी खुशखबरी दी जा रही…
हरियाणा समेत अन्य राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। आपकी जाकारी के लिए…