होम / Businessman shot dead in Panipat घी व्यापारी की गोली मारकर हत्या

Businessman shot dead in Panipat घी व्यापारी की गोली मारकर हत्या

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 4, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, समालखा।
Businessman shot dead in Panipat :
जिला के समालखा में एक घी व्यापारी की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जिन्होंने पहले क्षेत्र की रेकी की और फिर घर से महज 70 मीटर दूर ही घी व्यापारी को गोली मार दी। इसके बाद उसका कैश वाला बैग लूटकर फरार हो गए।

खून से लथ-पथ हालत में व्यापारी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने एरिया सील कर दिया। समालखा थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

करीब डेढ़ लाख था बैग में कैश Businessman shot dead in Panipat
पुलिस के अनुसार समालखा की माता पुली के पास रहने वाला राज कुमार अग्रवाल उर्फ राजू (46) पेशे से घी और तेल का व्यापारी था। उसके घर से करीब 200 मीटर दूर ही घी-तेल की दुकान थी। वह रोजाना सुबह दुकान खोलकर शाम करीब 6 बजे के आस-पास दुकान बंद कर देता था।
रोजाना की तरह आज भी वह दुकान से दिनभर की कमाई को अपने बैग में डालकर दुकान बंद घर जा रहा था। शाम करीब साढ़े 6 बजे का वक्त होगा। जब वह दुकान और घर के बीच यानि घर से कुल 70 मीटर की दूरी पर था कि इसी दौरान वहां पीछे से एक बाइक सवार दो बदमाश आए।
जिन्होंने बाइक को राज कुमार की साइड में धीमा किया और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह नीचे जमीन पर गिर गया और बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया। राजकुमार के बैग में रोजाना औसतन डेढ से दो लाख कैश होता है। इसी अंदाजे से उसके बैग में आज भी डेढ लाख नकद होने का अनुमान परिजनों द्वारा लगाया गया है। मृतक एक बेटा और एक बेटी का पिता था।

वापिस बाइक मोड़कर हुए बदमाश फरार Businessman shot dead in Panipat
व्यापारी को गोली मारने और कैश लूटने के बाद बदमाश बाइक को वापिस मोड़कर फरार हुए हैं। क्योंकि बदमाश इस बात से परिचित थे कि सामने से गली भीड़ी है और वे वहां फंस सकते हैं।
इतना ही नहीं, बदमाशों ने पूरी वारदात को रेकी कर अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार बदमाश राजकुमार के पीछे उसकी दुकान से लगे थे और घर से ठीक पहले वारदात को अंजाम दिया है।

मौके पर लगा हुआ है सीसीटीवी कैमरा खराब Businessman shot dead in Panipat

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी पूजा वशिष्ठ, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, तीनों सीआईए पहुंची। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस व एफएसएल टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मौके से जरुरी साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि जिस घर के सामने यह वारदात हुई है, वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। मगर वह कैमरा पिछले कई दिनों से खराब बताया गया है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT