Businessman shot dead in Panipat घी व्यापारी की गोली मारकर हत्या

इंडिया न्यूज, समालखा।
Businessman shot dead in Panipat :
जिला के समालखा में एक घी व्यापारी की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जिन्होंने पहले क्षेत्र की रेकी की और फिर घर से महज 70 मीटर दूर ही घी व्यापारी को गोली मार दी। इसके बाद उसका कैश वाला बैग लूटकर फरार हो गए।
खून से लथ-पथ हालत में व्यापारी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने एरिया सील कर दिया। समालखा थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

करीब डेढ़ लाख था बैग में कैश Businessman shot dead in Panipat
पुलिस के अनुसार समालखा की माता पुली के पास रहने वाला राज कुमार अग्रवाल उर्फ राजू (46) पेशे से घी और तेल का व्यापारी था। उसके घर से करीब 200 मीटर दूर ही घी-तेल की दुकान थी। वह रोजाना सुबह दुकान खोलकर शाम करीब 6 बजे के आस-पास दुकान बंद कर देता था।
रोजाना की तरह आज भी वह दुकान से दिनभर की कमाई को अपने बैग में डालकर दुकान बंद घर जा रहा था। शाम करीब साढ़े 6 बजे का वक्त होगा। जब वह दुकान और घर के बीच यानि घर से कुल 70 मीटर की दूरी पर था कि इसी दौरान वहां पीछे से एक बाइक सवार दो बदमाश आए।
जिन्होंने बाइक को राज कुमार की साइड में धीमा किया और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह नीचे जमीन पर गिर गया और बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया। राजकुमार के बैग में रोजाना औसतन डेढ से दो लाख कैश होता है। इसी अंदाजे से उसके बैग में आज भी डेढ लाख नकद होने का अनुमान परिजनों द्वारा लगाया गया है। मृतक एक बेटा और एक बेटी का पिता था।

वापिस बाइक मोड़कर हुए बदमाश फरार Businessman shot dead in Panipat
व्यापारी को गोली मारने और कैश लूटने के बाद बदमाश बाइक को वापिस मोड़कर फरार हुए हैं। क्योंकि बदमाश इस बात से परिचित थे कि सामने से गली भीड़ी है और वे वहां फंस सकते हैं।
इतना ही नहीं, बदमाशों ने पूरी वारदात को रेकी कर अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार बदमाश राजकुमार के पीछे उसकी दुकान से लगे थे और घर से ठीक पहले वारदात को अंजाम दिया है।

मौके पर लगा हुआ है सीसीटीवी कैमरा खराब Businessman shot dead in Panipat

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी पूजा वशिष्ठ, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, तीनों सीआईए पहुंची। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस व एफएसएल टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मौके से जरुरी साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि जिस घर के सामने यह वारदात हुई है, वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। मगर वह कैमरा पिछले कई दिनों से खराब बताया गया है।
developer

Share
Published by
developer

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

2 hours ago

Veer Bal Diwas : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…

3 hours ago