होम / Businessman’s Son Kidnapped : हिसार में व्यवसायी के बेटे का अपहरण, 3 लाख रुपए की मांग की

Businessman’s Son Kidnapped : हिसार में व्यवसायी के बेटे का अपहरण, 3 लाख रुपए की मांग की

• LAST UPDATED : July 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Businessman’s Son Kidnapped : हिसार जिले के हांसी में एक कारोबारी के बाइक सवार बेटे को कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर जबरदस्ती कार में डाल लिया और उससे 3 लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं 9 बजे तक का समय देकर छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Businessman’s Son Kidnapped : शेखर को बंदूक दिखाकर डराया

जानकारी अनुसार हांसी के मोची मोहल्ला निवासी बीकॉम के छात्र शेखर पुलिस को दी शिकायत में बताया वह हुडा सेक्टर 6 के पास अपनी बाइक के साथ खड़ा था, कि तभी एक सफेद आई -20 कार आई और उसकी बाइक के आगे अड़ गई। कार में दीप गुर्जर और एक अन्य लड़का था।

उन्होंने शेखर को जबरदस्ती कार में डाल लिया और हाईवे पर ले गए। हाईवे पर कार में चार लोग थे, जिन्होंने शेखर को बंदूक दिखाकर डराया। दीप गुर्जर ने शेखर को थप्पड़ मारे और कहा कि उसके पिता का बड़ा कारोबार है, दिल्ली तक फैला हुआ है। उन्होंने 3 लाख रुपए की मांग की और शेखर को धमकी दी कि अगर रुपए नहीं मिले तो उसके परिवार को मार देंगे।

पुलिस को खबर की तो जान से मार देंगे

शेखर ने आगे बताया कि डर के मारे उसने अपने दोस्तों से पैसे मांगे, लेकिन वे तुरंत पैसे नहीं दे सके। बदमाशों ने शेखर की सोने की अंगूठी भी ले ली और कहा कि 9 बजे तक रुपए लेकर आ जाना, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा और बदमाशों ने शेखर को हाईवे पर छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर की तो जान से मार देंगे।

इसके बाद में शेखर के मोबाइल पर दीप गुर्जर की वॉट्सऐप कॉल आई, जिसमें फिर से रुपए मांगे गए। इसके बाद शेखर ने अपने पिता को पूरी घटना से अवगत कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : Four Children Died Due To Drowning : खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर बने गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत 

यह भी पढ़ें : Servant Murdered Owner : सैलरी न मिलने पर नौकर ने की मालिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT