India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himanta Biswa Sarma Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान अब अहम खबर सामने आई है। दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की खस्ता हालत है।प्रचार के दौरान जो पार्टी बड़े बड़े दावे करते दिखाई दे रही थी अब वो पस्त पड़ती जा रही है। कई विपक्षी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए एक सबक है कि हिंदुओं को बांट कर एक राज्य नहीं चलाया जा सकता। इतना ही नहीं उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की आलोचना करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा।
आपको बता दें परिणाम आने के बाद सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे विचार में सभी राज्यों के चुनाव अलग-अलग होते हैं। सभी राज्यों के चुनाव उस राज्य से संबंधित मुद्दों पर लड़े जाते हैं। हालांकि, हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखा दिया है कि आप हिंदू समाज को बांट कर एक राज्य नहीं चला सकत । इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू भी साजिश के बारे में जानते हैं, हिंदू भी जानते हैं कि राहुल गांधी हिंदू समाज को कैसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा चुनाव ने दिखाया है कि हिंदू एकजुट रह सकते हैं और हिंदू कांग्रेस पार्टी के कुख्यात ‘गेम प्लान’ को अच्छे से समझ चूका है ।
ऐसा कई बार हुआ है जब कांग्रेस ने EVM को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं हरियाणा के इस चुनाव परिणाम के लिए भी कांग्रेस ने EVM की आलोचना की। इसे लेकर असम सीएम ने कहा कि जब पार्टी जीतती है तो वो ईवीएम पर सवाल नहीं उठाती, लेकिन जब वो हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, यह उनका पुराना हथकंडा है। वहीं उन्होंने कहा कि असम कांग्रेस को विश्वास था कि वे हरियाणा में जीतेंगे, इसलिए उन्होंने बैंड वालों को बुलाया. लेकिन, जैसे ही नतीजे आए, उन्होंने बैंड वालों को वापस जाने को कह दिया और उन्हें पैसे भी नहीं दिए।
Ratan Tata Death News: आखिर कौन हैं शांतनु, जिन्हे पल-पल याद करते थे रतन टाटा? बुढ़ापे में बने सहारा
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Doctor Suicide : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPW Virus : एक तरफ जहां देश में HMPW के सात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह जिले में एक गांव में छतों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gyan Chand Gupta : हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली…