India News Haryana (इंडिया न्यूज), Randeep Surjewala: हरियाणा में किसानों को लेकर लगभग 6 महीने से घमासान मचा हुआ है। लगातार किसानों को मुद्दा बनाकर हरियाणा सरकार पर विपक्षी नेता हावी हैं ऐसे में हरियाणा के कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि प्रदेश में धान की खरीद एमएसपी पर नहीं हो रही है और केंद्र सरकार किसानों से किसान आंदोलन का बदला ले रही है।
आपकी जानकारी के लीये बता दे, हरियाणा के कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला मंगलवार को चंडीगढ़ में हैं। सुरजेवाला ने सेक्टर-27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एमएसपी पर धान की फसल खरीद न होने के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की। इसको लेकर उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एमएसपी पर धान की खरीद न कर किसानों से किसान आंदोलन का बदला ले रही है।
Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में मगरमच्छ के आतंक से परेशान थे लोग, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
इतना ही नहीं सुरजेवाला ने cm सैनी पर तंज कस्ते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आम चुनाव प्रचार के दौरान 3100 रुपये पर धान खरीदने की बात कही थी, लेकिन अब धान की खरीद 2300 रुपये पर की जा रही है। देश में इस साल 627 लाख मीट्रिक टन धान की कम खरीद हुई है। उन्होंने कहा कि देश में अभी तक इस बार धान की केवल 92 लाख मीट्रिक टन खरीद ही हुई है।