होम / C.M. Flying In Panipat Fire Brigade Department : सी.एम. फ्लाइंग करनाल की टीम ने पानीपत फायर ब्रिगेड विभाग में की जांच पड़ताल

C.M. Flying In Panipat Fire Brigade Department : सी.एम. फ्लाइंग करनाल की टीम ने पानीपत फायर ब्रिगेड विभाग में की जांच पड़ताल

• LAST UPDATED : May 29, 2024

संबंधित खबरें

  • रोस्टर के अनुसार सभी 16 कर्मचारी उपस्थित मिले
  • 2023-24 के दौरान दमकल केंद्र को कुल 1309 कॉल प्राप्त हुई
India News Haryana (इंडिया न्यूज), C.M. Flying In Panipat Fire Brigade Department : सी.एम. फ्लाइंग करनाल की टीम ने फायर ब्रिगेड विभाग के हॉली पार्क कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर कई अनियमितता पाई गई। विभाग को कार्यालय के बारे में काफी शिकायतें मिल रही थी। इस मौके पर टीम में सी.एम. फ्लाइंग करनाल की टीम के उप. निरीक्षक राज सिह, सी.आई.डी. विभाग के एस.आई.युद्धबीर सिंह व सहायक उप. निरीक्षक राज कुमार शामिल रहे।

C.M. Flying In Panipat Fire Brigade Department : दमकल केन्द्र अधिकारी अवकाश पर पाए गए

इस मौके पर दमकल केन्द्र अधिकारी गुरमेल सिंह की उपस्थिति में हाली पार्क पानीपत स्थित दमकल केन्द्र में जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान रोस्टर के अनुसार सभी 16 कर्मचारी उपस्थित मिले व अश्विनी कुमार दमकल केन्द्र अधिकारी अवकाश पर पाए गए। रिकार्ड अनुसार वर्ष 2023-24 के दौरान दमकल केन्द्र को कुल 1309 कॉल प्राप्त हुई थी। स्टेज पर सुरक्षा हेतु आग बुझाने के लिए 10 ए.बी.सी टाईप (पाउडर), 6 सी.ओ-टू टाईप (गैस) अग्निशमन सिलेंडर  स्टॉक अनुसार पाए गए। रिकार्ड अनुसार मौका पर 4 ए.बी.सी टाईप व 4 सी.ओ टू टाईप सिलिण्डरों की एक्सपायरी डेट चेक की गई, जो सही पाई गई व अन्य 8 सिलेंडर ड्यूटी पानीपत व समालखा भेजे जाने पाए गए।

अस्पताल, इन्डस्ट्रीज, स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थानों में 48 बार की गई मॉक ड्रिल

आग की घटनाओं पर काबू पाने व लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग समय समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन करता है। अग्निशमन विभाग द्वारा अस्पताल, इंडस्ट्री, स्कूल-कालेज व अन्य संस्थानों में 01-01-23 से 31-12-23 तक 48 व दिनांक 01-04-24 से अब तक 17 मॉक ड्रिल की पाई गई। इसके अतिरिक्त आई.ओ.सी.एल पानीपत में वर्ष में 6 बार आग बुझाने की मॉक ड्रिल की गई। इस दमकल केन्द्र मे 13 बड़ी गाड़ियां व 3 मोटर साइकिल रहती है। चैकिंग के दौरान यहां खडी गाडियों में पानी भरा पाया गया तथा लॉग बुक में इन्द्राज तेल व गाड़ियों के टैंक में मौजूद तेल का मिलान करने पर ठीक पाया गया। इनमें से 12 गाडिया चालू हालत में मिली। एक गाडी पिछला टायर फटा हुआ मिला।

फायर एन.ओ.सी. के लिए आए 600 आवेदन, 186 किए रिजेक्ट

टीम ने रिकॉर्ड की जांच की तो पाया कि फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र के रिकॉर्ड के अवलोकन पर 01-01-23 से 29-05-24 तक 274 नए फायर एन.ओ.सी व 600 फायर एन.ओ.सी को रिन्यूवल के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 197 नए फायर एन.ओ.सी व 490 फायर एन.ओ.सी रिन्यूवल होने उपरान्त जारी हो चुके है। इनके अलावा बाकी 187 आवेदन विभाग द्वारा रिजेक्ट किए जा चुके है।

जांच पड़ताल में ये पाई गई कमियां

सी.एम. फ्लाइंग व सी.आई.डी.विभाग की टीम द्वारा जांच करने पर फायर ब्रिगेड विभाग के कार्यालय में कई कमियां भी पाई गई, जिसके बारे में कार्रवाई के लिए लिखा गया है। दमकल केन्द्र पानीपत द्वारा एन.जी.टी के आदेशानुसार वर्ष 2023-24 मेंं 63 होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, ढाबे, बैंकेट हॉल को चेक किया गया। जिनमें से 55 संस्थानों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया। इनके मालिकों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय नोटिस दिए गए। जो इसके बावजूद भी इन संस्थानों के मालिकों द्वारा फायर एन.ओ.सी लेने के लिए केस प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही इस कार्यालय द्वारा उपरोक्त के खिलाफ कोई कार्यवाही की जानी पाई गई।
  • अग्निशमन केन्द्र हाली पार्क को तकसीम 13 गाड़ियों में से एक गाडी एच आर 67 जी.वी-9035 का पिछला टायर फटा हुआ मिला। इन 13 गाड़ियों में से 5 गाडिया फोम टेंडर की पाई गई, जिनमें पानी भरा हुआ था लेकिन फोम वाला टैंक खाली मिला, स्पेशल फायर बुलेट मोटर साईकिलों पर फोम वाटर मिस्ट लगे हुए नहीं मिले।
  • मोबाइल डाटा टर्मिनल (जिन पर 112 से मैसेज काल व घटना स्थल वाली लोकेशन प्राप्त होती है) के कुल 6 सिस्टम जो दमकल गाड़ियों के साथ अटैच किए गए है। इसमें से गाड़ी नंबर एचआर 67 डी-7112 का सिस्टम करीब एक माह से खराब होना पाया गया।
  • फायर स्टेशन में सी.सी.टी.वी कैमरा लगे हुए नहीं पाए गए।
  • फायर स्टेशन में कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर में लगाई जानी पाई गई, बायो मैट्रिक हाजिरी सिस्टम नहीं पाया गया
  • फायर स्टेशन में निम्न स्तर की सफाई पाई गई।
  • दमकल केन्द्र पानीपत के टेलिफोन नम्बर 101 का बजट न प्राप्त होने पर करीब 3 माह से बंद होना पाया गया।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT