होम / Cabinet Expansion : हरियाणा में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

Cabinet Expansion : हरियाणा में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

• LAST UPDATED : December 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Expansion, चंडीगढ़ : भाजपा को पूरे देश में 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत मिली है, जिसके बाद हरियाणा में अब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ गया है। जी हां, हरियाणा में भी अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 10 माह बाद होने वाले चुनाव से पहले हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास शुरू हो गए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से की भेंट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार शाम को अचानक गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। जिसके बाद से लगातार सुगबुगाहट है कि मुख्यमंत्री जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री और गवर्नर के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली। उल्लेखनीय है कि आगामी चुनाव समीकरण को साधने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशेष रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में उनके बेटे भव्य बिश्नोई को भी शामिल किया जा सकता है वहीं, अनिल विज ने अभी तक अपनी नाराजगी छोड़ी नहीं। चर्चा है कि यदि दो तीन दिन में उनके विवाद का निपटारा नहीं हुआ तो वह स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ सकते हैं।

मुझे यकीन, सीएम करेंगे फैसला : अनिल विज

वहीं स्वास्थ्य विभाग में फाइलों के अटकने के मामले में अनिल विज ने कहा कि इस मामले में सीएम ने कहा है कि वह जल्द फैसला करेंगे और उन्हें मुख्यमंत्री की बात पर यकीन है। ऐसे में एक बार फिर विज ने गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डाल दी है। देखना है कि मुख्यमंत्री इस मामले में कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं। फिलहाल शीतकालीन सत्र से पहले विवाद को सुलझाने की कोशिशें की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : 19 Storey Government Building : हरियाणा की सबसे ऊंची 19 मंजिला सरकारी बिल्डिंग जींद में बनकर तैयार : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : Haryanvi Artist Naveen Naru Arrest : रेप केस में कलाकार नवीन नारू गिरफ्तार

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT