India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Expansion, चंडीगढ़ : भाजपा को पूरे देश में 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत मिली है, जिसके बाद हरियाणा में अब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ गया है। जी हां, हरियाणा में भी अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 10 माह बाद होने वाले चुनाव से पहले हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास शुरू हो गए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार शाम को अचानक गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। जिसके बाद से लगातार सुगबुगाहट है कि मुख्यमंत्री जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री और गवर्नर के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली। उल्लेखनीय है कि आगामी चुनाव समीकरण को साधने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशेष रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में उनके बेटे भव्य बिश्नोई को भी शामिल किया जा सकता है वहीं, अनिल विज ने अभी तक अपनी नाराजगी छोड़ी नहीं। चर्चा है कि यदि दो तीन दिन में उनके विवाद का निपटारा नहीं हुआ तो वह स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ सकते हैं।