होम / Cabinet Minister Anil Vij का बड़ा बयान : चुनाव के दौरान मुझे खतरा था..उस दिन सीआईडी कहां थी

Cabinet Minister Anil Vij का बड़ा बयान : चुनाव के दौरान मुझे खतरा था..उस दिन सीआईडी कहां थी

BY: • LAST UPDATED : November 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Anil Vij : कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में धन्यवादी दौरा शुरू किया, जिसके तहत उन्होंने अंबाला छावनी के बीपीएस प्लेनेटोरियम में सोमवार को कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विज के तेवर तल्ख दिखे। उन्होंने प्रशासन पर सुरक्षा में चूक के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उनके खिलाफ काफी खेल हुए। प्रशासन ने उन्हें हराने की पूरी कोशिश की जो जांच का विषय है।

Cabinet Minister Anil Vij  : हमारी मंजूर सड़कों को बनाना बंद कर दिया

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद ने हमारी मंजूर सड़कों को बनाना बंद कर दिया। इसके अलावा अन्य कार्य भी रोक लिए। उन्होंने गांव शाहपुर की धर्मशाला में कार्यक्रम में जाना था और चुनाव आयोग से उन्होंने इसकी इजाजत ली हुई थी। चुनाव आयोग जब इजाजत देता है तो वह पुलिस से भी एनओसी लेता है। वह उस कार्यक्रम में गए तो वहां काफी लोग उपस्थित थे, इसी बीच वहां कई लोग डंडे लेकर हॉल के अंदर आ गए और झगड़ हो गया।

… मगर उन्होंने धैर्य बनाए रखा

इस झड़प में कुछ हो जाता तो गलत हो जाता मगर उन्होंने धैर्य बनाए रखा। मगर वह पूछना चाहते हैं कि उस समय पुलिस कहां थी। उनके पास जेड सिक्योरिटी है, मगर इस घटना से एक दिन पहले उनकी आधी सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी। उस दिन सीआईडी कहां थी, उन्हें इस प्रदर्शन के बारे क्यों नहीं पता चला।

Kumari Selja : अहंकार में डूबे सीएम…सैलजा का सीएम पर वार, कहा….भाषा सभ्य और शालीन होनी चाहिए

Arvind Sharma on Tourism : पर्यटन की दृष्टि से अब हरियाणा का ये जिला भी…, ये बोले डॉ. अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT