India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Bedi : प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि अच्छी शिक्षा बेहतर चिकित्सा और चाक चौबंद सुरक्षा प्रदेश एवं समाज के विकास का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में सुधार होने पर अपने आप देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो जाता है, यह विचार कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को उझाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि यदि मोदी के सपनों को कोई साकार कर रहे हैं तो वह आप है स्वच्छता के मामले में भी अनुशासन के मामले में भी टेक्नोलॉजी के मामले में भी और अपनी कल्चर को प्रस्तुत करने के मामले में भी प्रजातंत्र को जिन लोगों ने मजाक बना दिया, चाहे कोई विधायक है चाहे कोई सांसद है चाहे को सरपंच है चाहे कोई ब्लॉक समिति है उन लोगों को मैं एक निवेदन करूंगा कि उझाना गांव में आकर प्रजातंत्र की जीती जागती तस्वीर देखने का प्रयास करें।
इससे पूर्व उझाना गांव में कैबिनेट मंत्री ने लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 2015 में पहली बार वर्तमान सरकार ने विद्यालयों के सौंदर्यीकरण एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं को पूरी करने के लिए सीधा विद्यालय को ग्रांट देनी शुरू की थी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं सामूहिक कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी चिकित्सा में सुधार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नरवाना में 100 बेड का और एक सिविल हॉस्पिटल बनवाया जाएगा इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है इसके अलावा नरवाना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अमन चैन एवं सुरक्षा के माहौल को बनाए रखने के लिए सरकार कटिबंध है और मसले पर स्वयं भी गंभीर है।
आने वाले समय में नरवाना में प्रत्येक नागरिक सुरक्षित जिंदगी जिएगा साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारी बहन बेटी आधी रात को खुलेआम सड़कों पर सुरक्षित विचरण कर सकेंगे गुंडा तत्व का नामोनिशान नहीं रहेगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत की जितनी भी मांगे उनको दी गई। उन्हें वह 6 महीने में अनुसार करवाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा पंचायत को 31 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की और कहा कि इस राशि को ग्राम पंचायत अपने प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए खर्च कर सकते हैं। वहीं उन्होंने इससे पूर्व पिछले 5 सालों से बन रहे। फ्लाईओवर की धीमी गति पर चिंता करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से यहां का कार्य बंद पड़ा हुआ था, जो अब आने वाले तीन से चार महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे आने-जाने में लोगों को सुगमता मिलेगी।