India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Krishan Kumar : हरियाणा में सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार ने सोमवार को प्रथम तल पर स्थित सभागार में जिला विकास निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास को नित नये आयाम दे रही है। हर क्षेत्र में विकास कार्यो पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 4 सूत्रीय एंजेडे पर चर्चा की।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिले में संचालित किये जा रही परियोजनाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। वे स्वयं भी इनकी प्रगति का निरीक्षण करते रहे है। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि कार्य में ओर गति लाई जाएगी। मंत्री ने उपायुक्त से जिले में विकास को लेकर संचालित की जा रही परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली व कार्यों मेें ओर गति प्रदान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर प्रदेश भर में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका भविष्य में आम जन को लाभ मिलेगा।
मंत्री ने इसराना खंड में पाथरी वाली माता के मुख्य द्वार के निर्माण के संदर्भ में भी प्रशासन से जानकारी ली। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी मनीष मलिक ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। अति शीघ्र इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं इसका पत्थर लगाने के लिए आएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने मंत्री के समक्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, सीटीएम टीनू पोसवाल, जिला योजना अधिकारी सुशील कुमार, सहायक योजना अधिकारी ईश्वर शर्मा के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।