होम / Rao Narbir Singh : कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम टैक्स रिकवरी के लिए की बड़ी घोषणा, यह भी की अपील

Rao Narbir Singh : कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम टैक्स रिकवरी के लिए की बड़ी घोषणा, यह भी की अपील

• LAST UPDATED : November 30, 2024
  • गुरुग्राम में 80 प्रतिशत तक निगम टैक्स का भुगतान करने वाली सोसायटी को विकास के लिए दिए जाएंगे 10 लाख

  • गुरुग्राम वासियों से टैक्स समय पर भुगतान करने की अपील भी की

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rao Narbir Singh : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में आज सोसायटी वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए एक समाधान शिविर लगाया। यह समाधान शिविर सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगाया गया, जिसमें शहर की तमाम RWA अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी से लेकर तमाम समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया तो वहीं मंत्री ने भी लोगों को समाधान का आश्वासन दिया।

Rao Narbir Singh : लोग ज्यादा से ज्यादा टैक्स भरे ये है उद्देश्य

इस दौरान राव नरबीर सिंह ने प्रॉपर्टी टैक्स ज्यादा से ज्यादा रिकवर हो, उसको लेकर एक घोषणा भी की। राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिस भी सोसाइटी में 80% से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा होगा, वहां 10 लाख तक के विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसका मकसद यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए। साथ ही उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों को लेकर कहा की लोग अपने एफिडेविट जमा कराए और अगर उसके बाद भी कोई खामी पाई गई तो समाधान किया जाएगा।

Bhupinder Hooda Government House Controversy : भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को मिला एक और झटका, सरकारी कोठी जल्द करनी होगी खाली

प्लास्टिक और पॉलिथीन का न करें प्रयोग

इस दौरान प्रदूषण को लेकर भी राव नरबीर सिंह ने मैसेज देते हुए कहा कि जिस तरह से पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसको बचाने के लिए लोगों को प्लास्टिक और पॉलिथीन के इस्तेमाल को पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए। आपको बता दें कि राव नरबीर सिंह चुनाव के दौरान भी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए नजर आए थे।

Delhi Amritsar Bullet Train Survey : हरियाणा और पड़ोसी राज्य पंजाब की जमीन केंद्र करेगा अधिग्रहित, मालिकों को मिलेगी इतनी राशि, हो जाएंगे पौ बारह