India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rao Narbir Singh : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में आज सोसायटी वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए एक समाधान शिविर लगाया। यह समाधान शिविर सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगाया गया, जिसमें शहर की तमाम RWA अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी से लेकर तमाम समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया तो वहीं मंत्री ने भी लोगों को समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान राव नरबीर सिंह ने प्रॉपर्टी टैक्स ज्यादा से ज्यादा रिकवर हो, उसको लेकर एक घोषणा भी की। राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिस भी सोसाइटी में 80% से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा होगा, वहां 10 लाख तक के विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसका मकसद यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए। साथ ही उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों को लेकर कहा की लोग अपने एफिडेविट जमा कराए और अगर उसके बाद भी कोई खामी पाई गई तो समाधान किया जाएगा।
इस दौरान प्रदूषण को लेकर भी राव नरबीर सिंह ने मैसेज देते हुए कहा कि जिस तरह से पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसको बचाने के लिए लोगों को प्लास्टिक और पॉलिथीन के इस्तेमाल को पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए। आपको बता दें कि राव नरबीर सिंह चुनाव के दौरान भी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए नजर आए थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : लिफ्ट नहर इकाई के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला चरखी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज…
गाड़ियों में भी जमकर की गई तोड़फोड़, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर…